विपक्षियों पर बरसे संबित पात्रा, बोले- टीके को लेकर न सिर्फ राजनीति की बल्कि भ्रम भी पैदा किया

Sambit Patra

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘‘मैं पूछना चाहता हूं कि क्या आपको देश के डॉक्टरों और वैज्ञानिकों पर भरोसा नहीं है? चालीस से अधिक देशों ने कोवैक्सिन टीके का ऑर्डर दिया है। लेकिन भारत में ऐसे लोग हैं जो निजी राजनीतिक स्वार्थों के लिए इस पर राजनीति कर रहे हैं।’’

नयी दिल्ली। कोविड-19 टीके के मुद्दे पर विपक्षी दलों पर हमला जारी रखते हुए भाजपा ने शुक्रवार को कहा कि सभी विरोधी दलों, खासकर कांग्रेस ने इस मामले में ना सिर्फ राजनीति की बल्कि भ्रम भी पैदा किया। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि विपक्षी नेताओं ने भारत बायोटेक द्वारा स्वदेश निर्मित कोवैक्सिन टीके के प्रभावोत्पादकता को लेकर सवाल उठाए थे और विपक्ष शासित राज्यों पंजाब, छत्तीसगढ़, केरल, पश्चिम बंगाल और झारखंड ने भी टीके को लेकर आशंकाएं जाहिर की थी। 

इसे भी पढ़ें: संबित पात्रा ने ISF के साथ कांग्रेस के गठबंधन को बताया 'ठगबंधन', बोले- पार्टी के भीतर ही उठ रहे सवाल ! 

पात्रा ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं पूछना चाहता हूं कि क्या आपको देश के डॉक्टरों और वैज्ञानिकों पर भरोसा नहीं है? चालीस से अधिक देशों ने कोवैक्सिन टीके का ऑर्डर दिया है। लेकिन भारत में ऐसे लोग हैं जो निजी राजनीतिक स्वार्थों के लिए इस पर राजनीति कर रहे हैं।’’ ड्रग नियंत्रक द्वारा जनवरी में भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को हरी झंडी दी थी। इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया था कि टीके के परीक्षण के अंतिम परिणाम आने से पहले ही इसके आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी गई। पिछले दिनों कोवैक्सीन टीका एक परीक्षण में 81 प्रतिशत प्रभावी पाया गया है। पात्रा ने आरोप लगाया कि विपक्ष देश को भटकाने के लिए कहता था कि अगर कोरोना का टीका सही है तो प्रधानमंत्री पहले टीका लगवाएं।

उन्होंने कहा, ‘‘आप सभी ने देखा कि जब प्रधानमंत्री जी की बारी आई तो किस प्रकार से खुद एम्स जाकर लाइन में खड़े होकर उन्होंने स्वदेशी टीका लगवाया।’’ उन्होंने कहा कि किसी भी राजनेता या किसी भी राजनीतिक पार्टी का कर्तव्य होता है कि जब देश में टीकाकरण जैसा एक ऐतिहासिक कार्य चल रहा हो तो उस समय देश में संशय का वातावरण पैदा नहीं किया जाए और एकजुट होकर ऐसे समय में एक साथ खड़े होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति जी, उपराष्ट्रपति जी, प्रधानमंत्री जी, मंत्रिगण सभी का टीकाकरण हुआ। फिर भी विपक्ष की इस प्रकार की राजनीति सही नहीं है।’’ 

इसे भी पढ़ें: अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भाजपा में होंगे शामिल ! RSS प्रमुख ने हाल ही में की थी मुलाकात 

कोवैक्सीन के 81 प्रतिशत प्रभावी होने संबंधी आंकड़े आने के बाद भाजपा ने बृहस्पतिवार को भी टीके के परीक्षण के अंतिम परिणाम आने से पहले ही इसके आपात इस्तेमाल की मंजूरी दिये जाने को लेकर सवाल उठाने के लिये कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि सभी को इसके परिणामों पर गर्व करना चाहिए। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए दावा किया था कि अगर यही कांग्रेस की सरकार होती तो सबसे पहला टीका गांधी परिवार को लगता।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़