राष्ट्रीय राजधानी में होगा देश के पहले ‘आर्ट बुक फेयर’ का आयोजन

Organizing the country''s first ''Art Book Fair'' in the National Capital
[email protected] । Feb 19 2018 6:17PM

राष्ट्रीय राजधानी में 24 फरवरी से देश के पहले आर्ट बुक फेयर का आयोजन किया जाएगा और इस दौरान कई खास गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। न्यू डेल्ही आर्ट बुक फेयर (एनडीएबीएफ) का पहला संस्करण यहां इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) में आयोजित किया जाएगा।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में 24 फरवरी से देश के पहले आर्ट बुक फेयर का आयोजन किया जाएगा और इस दौरान कई खास गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। न्यू डेल्ही आर्ट बुक फेयर (एनडीएबीएफ) का पहला संस्करण यहां इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) में आयोजित किया जाएगा।

दो दिन के इस मेले के अंतिम दिन यानि 25 फरवरी को प्रशंसकों के लिए एक खास प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें उन्हें अपने पसंदीदा चरित्रों, कलाकारों एवं लेखकों की तरह कपड़े पहनने का मौका दिया जाएगा। सबसे अच्छे तरीके से कपड़े पहनने वाले व्यक्ति को पुरस्कार दिया जाएगा। यह मेला कलाकारों और किताबों के जरिये देश के समृद्ध कला एवं सांस्कृतिक विरासत के जश्न को समर्पित होगा। मेला दोपहर 12 बजे से शाम साढ़े छह बजे तक आगंतुकों के लिए खुला होगा।

पहला ‘फ्री एंड ओपन’ आर्ट बुक फेयर देश के विशाल कला एवं संस्कृति क्षेत्र को तलाशने का एक विशिष्ट मंच होगा जहां पैनल चर्चाएं, कार्यशाला, कला एवं पुस्तक प्रदर्शनियां एवं अन्य कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। मेले की शुरूआत कला इतिहासकार, फोटोग्राफर एवं फिल्मकार विनय बहल के साथ बातचीत से होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़