आतंकवाद के सामने नहीं झुकेंगे हमारे प्रधानमंत्री: एम जे अकबर

our-prime-minister-will-not-bow-before-terrorism-says-mj-akbar
[email protected] । Aug 26 2018 10:49AM

विदेश राज्यमंत्री एम जे अकबर ने आज कहा कि भारत “सभी प्रधानमंत्रियों” से बातचीत के लिए तैयार है लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि देश के प्रधानमंत्री आतंकवाद के सामने नहीं झुकेंगे।

पणजी। विदेश राज्यमंत्री एम जे अकबर ने आज कहा कि भारत “सभी प्रधानमंत्रियों” से बातचीत के लिए तैयार है लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि देश के प्रधानमंत्री आतंकवाद के सामने नहीं झुकेंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ बातचीत शांति के माहौल में ही संभव है। मापुसा में ‘21वीं सदी के लिए भारत की विदेश नीति’ पर बातचीत के दौरान अकबर ने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री आतंकवाद के सामने कभी नहीं झुकेंगे।’’ 

उन्होंने कहा पाकिस्तान को अपने ‘महान दोस्त’ चीन से सीखना चाहिए कि उसके और भारत के बीच तमाम मतभेदों के बावजूद इतने सालों में ‘‘दोनों तरफ से एक भी गोली नहीं चली।” वहीं आतंकवाद के संबंध में उन्होंने कहा कि उन्हें हैरानी होती है कि लोग आतंकवाद के खतरे को कैसे भुला सकते हैं और खासकर वे लोग जो 9/11 के समय अमेरिका में रह रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘यह शानदार अहसास है। चोटिल होने के कारण मेरे लिये दो महीने काफी मुश्किल भरे रहे लेकिन इसके बाद मैं विंबलडन और सिनसिनाटी में जीत दर्ज करने में सफल रहा।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़