नमामि गंगे के तहत स्वीकृत 97 में से 32 परियोजनाएं पूरीं
सरकार ने नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत 30 जून 2016 को 53 शहरों में 97 परियोजनाओं को स्वीकृति दी है जिनमें से 32 पूरी हो गई हैं।
सरकार ने नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत 30 जून 2016 को 53 शहरों में 97 परियोजनाओं को स्वीकृति दी है जिनमें से 32 पूरी हो गई हैं। लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण राज्य मंत्री विजय गोयल ने बताया कि नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत 30 जून 2016 को 97 परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है। इसकी अनुमानित लागत 8588.21 करोड़ रूपये है।
उन्होंने कहा कि 12 परियोजनाएं 351 करोड़ रूपये की लागत के साथ नमामि गंगे कार्यक्रम के घटक के रूप में स्वीकृत की गई हैं। इन 97 परियोजनाओं में से 32 परियोजनाएं पूरी हो गई हैं। गोयल ने कहा कि 4 जुलाई 2016 को राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण की छठी बैठक के दौरान पांच सदस्य राज्यों के प्रतिनिधियों सहित सभी सदस्य मौजूद थे जिनमें वे राज्यों की सहमति से गंगा अधिनियम तैयार करने पर सहमत हुए। मंत्री ने कहा कि गंगा संबंधी मसौदा कानून की ड्राफ्टिंग में अग्रणी भूमिका के लिए न्यायाधीश गिरिधर मालवीय को अधिकृत किया गया।
अन्य न्यूज़