तमिलनाडु में 4500 क्विंटल से ज्यादा पीडीएस के चावल की तस्करी को नाकाम किया: सरकार

rice smuggled
Google Free License

तमिलनाडु में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत दिए जाने वाले 4500 क्विंटल से अधिक चावल की तस्करी को नाकाम किया गया है और इस बाबत 174 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक सरकारी विज्ञप्ति में सोमवार को बताया गया कि इस चावल की कीमत करीब 27 लाख रुपये है।

चेन्नई। तमिलनाडु में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत दिए जाने वाले 4500 क्विंटल से अधिक चावल की तस्करी को नाकाम किया गया है और इस बाबत 174 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक सरकारी विज्ञप्ति में सोमवार को बताया गया कि इस चावल की कीमत करीब 27 लाख रुपये है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि पीडीएस के तहत दिए जाने वाले चावल की तस्करी को रोकने के प्रयासों के तहत 4813 क्विंटल चावल पांच से 11 सितंबर के बीच जब्त किया गया है।

इसे भी पढ़ें: विद्यार्थियों को भजन गाने के लिए मजबूर करना सरकार के हिंदुत्व एजेंडे को उजागर करता है : महबूबा

उसमें कहा गया है कि चावल की तस्करी करने की कोशिश में 54 गाड़ियां शामिल थीं जिन्हें जब्त कर लिया गया है और 174 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कालाबाजारी रोकथाम एवं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति रखरखाव अधिनियम 1980 के तहत आदतन अपराधियों को ऐहतियातन हिरासत में रखने के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़