बाढ़ प्रभावित बिहार, गुजरात की सहायता के लिए आगे आई केंद्र सरकार

Over Rs 2700 cr grant for flood-affected Bihar, Gujarat
[email protected] । Feb 27 2018 10:26AM

केंद्र सरकार ने बाढ़ प्रभावित बिहार के लिए 1,711 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की। एक अन्य बाढ़ प्रभावित राज्य बिहार के लिए 1,055 करोड़ रुपये के अनुदान की घोषणा की गई।

नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने बाढ़ प्रभावित बिहार के लिए 1,711 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की। एक अन्य बाढ़ प्रभावित राज्य बिहार के लिए 1,055 करोड़ रुपये के अनुदान की घोषणा की गई। इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय समिति की बैठक में फैसला किया गया। 

गृह मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘समिति ने बिहार के लिए 1,711.66 करोड़ रुपये की सहायता मंजूर की है। गुजरात के लिए राष्ट्रीय आपदा राहत कोष (एनडीआरएफ) से 1,055.05 करोड़ रुपये की सहायता मंजूर की गई है। केरल के लिए 169.63 करोड़ रुपये, राजस्थान के लिए 420.57 करोड़ रुपये और तमिलनाडु के लिए 420.69 करोड़ रुपये की मदद मंजूर की गई।’ समिति ने पश्चिम बंगाल के लिए 838.85 करोड़ रुपये, छत्तीसगढ़ के लिए 395.91 करोड़ रुपये और मध्य प्रदेश के लिए 836.09 करोड़ रुपये की सहायता मंजूर की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़