AIADMK पर ओवैसी का हमला, कहा- यह मैडम जयललिता की पार्टी नहीं रही, मोदी की गुलाम बन गई है

Owaisi
अंकित सिंह । Mar 13 2021 9:15AM

असदुद्दीन ओवैसी ने एएमएमके के साथ अपनी पार्टी के गठबंधन का बचाव किया। भाजपा की बी टीम होने का आरोप लगने पर ओवैसी ने कहा कि क्या डीएमके मुझे धर्मनिरपेक्षता की अपनी परिभाषा बता सकती है?

तमिलनाडु में अपनी पार्टी के लिए राजनीतिक संभावनाएं देखते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी प्रचार के दौरान उन्होंने चेन्नई में सत्ताधारी एआईएडीएमके पर जमकर हमला किया। ओवैसी ने कहा कि एआईएडीएमके अब मैडम जयललिता की पार्टी नहीं रही, अब यह पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुलाम बन गई है।

असदुद्दीन ओवैसी ने एएमएमके के साथ अपनी पार्टी के गठबंधन का बचाव किया। भाजपा की बी टीम होने का आरोप लगने पर ओवैसी ने कहा कि क्या डीएमके मुझे धर्मनिरपेक्षता की अपनी परिभाषा बता सकती है? ओवैसी ने सवाल किया कि डीएमके उस कांग्रेस के साथ गठबंधन में है जो महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सत्ता में काबिज है। उन्होंने कहा कि शिवसेना के नेता और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा था कि उन्हें गर्व है कि शिवसेना ने अयोध्या में बाबरी मस्जिद के लिए त्याग किया। क्या डीएमके आज शिवसेना से सहमत है?

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़