ओवैसी का मिशन यूपी 2022, अखिलेश के गढ़ से अभियान की शुरुआत

owaisi
अभिनय आकाश । Jan 12 2021 12:22PM

असदुद्दीन ओवैसी पूर्वांचल से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करने वाले हैं। जिसके लिए उन्होंने सपा के मुखिया अखिलेश यादव के गढ़ आजमगढ़ को चुना है। ओवैसी पूर्वांचल में अपनी जमीन मजबूत करने के इरादे से आजमगढ़ में एंट्री ने यूपी के चुनावी रण को और दिलचस्प बना दिया है।

एक राजनेता जिसकी पहचान अपने तीखे तेवर और एक मुसलमान लीडर के रुप में होती है। जिसके पांच विधायक बिहार में हैं और दो महाराष्ट्र में हैं। संसद में दो सांसद और 44 कारपोरेटर हैदराबाद में हैं। जिनके बारे में कई राजनीतिक विश्लेषकों द्वारा भविष्यवाणी की जाती है कि आगामी विधानसभा चुनाव में ओवैसी की भूमिका अहम रहने वाली है। वैसे तो उत्तर प्रदेश में चुनाव अगले साल होने हैं। लेकिन राजनीतिक दलों की सियासी गोलबंदी के बीच ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के असदुद्दीन ओवैसी पूर्वांचल से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करने वाले हैं। जिसके लिए उन्होंने सपा के मुखिया अखिलेश यादव के गढ़ आजमगढ़ को चुना है। ओवैसी पूर्वांचल में अपनी जमीन मजबूत करने के इरादे से आजमगढ़ में एंट्री ने यूपी के चुनावी रण को और दिलचस्प बना दिया है। ओवैसी के मिशन पूर्वांचल में उनका साथ कभी योगी आदित्यनाथ के सहयोगी रहे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर देंगे। ओवैसी ओम प्रकाश राजभर के साथ आजमगढ़ के अलावा, मऊ, वाराणसी और जौनपुर जिलों में जनता का नब्ज टटोलने की कोशिश करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: AAP विधायक सोमनाथ भारती गिरफ़्तार, जमानत अर्जी खारिज, भेजे गए जेल

ओवैसी पूर्वांचल के दौरे के लिए जिस वक्त वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे, उसी वक्त सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी उतरेंगे। अखिलेश जब जौनपुर जिले में होंगे तो ओवैसी वहां से गुजर रहे होंगे औऱ महज 40 किलोमीटर की दूरी पर पूर्व मंत्री पारसनाथ यादव की जयंती समारोह को संबोधित कर रहे होंगे। वाराणसी एयरपोर्ट से आजमगढ़ जाने के लिए जिस तरह ओवैसी ने जौनपुर का रास्ता चुना है, उसके पीछे ओवैसी की मंशा साफ झलक रही।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़