बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर बोले ओवैसी, इस ‘अन्याय’ को कभी नहीं भूलना

Owaisi

हैदराबाद के सांसद ने ट्वीट कर कहा, याद रखें और अगली पीढ़ी को भी बताएं कि 400 वर्षों से अधिक समय तक हमारी बाबरी मस्जिद अयोध्या में थी। उन्होंने कहा, हमारे पूर्वजों ने इसके परिसर में नमाज पढ़ी एवं एक साथ रोजे खोले और जब उनकी मौत हो जाती थी तो आसपास के कब्रिस्तान में उन्हें दफनाया जाता था।

हैदराबाद। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को आरोप लगाया कि बाबरी मस्जिद विध्वंस के लिए जिम्मेदार लोगों को एक दिन की भी सजा नहीं मिली। उन्होंने कहा कि अगली पीढ़ियों को भी इस अन्याय के बारे में याद दिलाए जाने और बताए जाने की आवश्यकता है।

इसे भी पढ़ें: बीजेपी चीफ नड्डा ने हैदराबाद चुनाव के परिणाम को बताया ऐतिहासिक

हैदराबाद के सांसद ने ट्वीट कर कहा, याद रखें और अगली पीढ़ी को भी बताएं कि 400 वर्षों से अधिक समय तक हमारी बाबरी मस्जिद अयोध्या में थी। उन्होंने कहा, हमारे पूर्वजों ने इसके परिसर में नमाज पढ़ी एवं एक साथ रोजे खोले और जब उनकी मौत हो जाती थी तो आसपास के कब्रिस्तान में उन्हें दफनाया जाता था। इस अन्याय को कभी नहीं भूलें।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़