बंगाल में पटाखा फैक्ट्री के मालिक को गिरफ्तार किया गया, विस्फोट में गई थी चार लोगों की जान

owner-of-the-firecracker-factory-in-bengal-was-arrested-four-people-were-killed-in-the-blast
[email protected] । Jan 4 2020 12:45PM

प बंगालके 24 परगना जिलेके नैहाटी इलाके में एक पटाखा फैक्ट्री (Firecracker Factory) में हुए धमाके में 4 लोगों की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया, हम नूर हुसैन से पूछताछ कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक फोरेंसिक टीम शनिवार को विस्फोट स्थल का दौरा करेगी।

नैहाटी। पश्चिम बंगाल में उस पटाखा फैक्ट्री के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसमें विस्फोट होने से चार लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कारखाने के मालिक नूर हुसैन को शुक्रवार रात जिले के अमदांगा इलाके से गिरफ्तार किया गया और उसके खिलाफ दुर्घटनावश हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें: ममता का PM मोदी से सवाल, आप भारत के प्रधानमंत्री हैं या पाकिस्तान के राजदूत ?

अधिकारी ने बताया, ‘‘हम नूर हुसैन से पूछताछ कर रहे हैं।’’ उन्होंने बताया कि एक फोरेंसिक टीम शनिवार को विस्फोट स्थल का दौरा करेगी।राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा था कि पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के लिए प्रशासन को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए क्योंकि ऐसे आरोप हैं कि कारखाने में देसी बम बनाए जा रहे थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़