''कृषि संकट'' पर पी साईनाथ ने उद्धव ठाकरे से की मुलाकात

p-sainath-meets-uddhav-thackeray-on-agriculture-crisis
[email protected] । Jul 3 2019 5:21PM

सत्ताधारी भाजपा की सहयोगी शिव सेना ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में किसानों के लिये सहायता केंद्र स्थापित किये हैं। महाराष्ट्र में इस साल सितंबर-अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं।

मुंबई। वरिष्ठ पत्रकार और कृषि विशेषज्ञ पी साईनाथ ने महाराष्ट्र में “कृषि संकट” पर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से यहां उनके आवास पर बुधवार को मुलाकात की। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। सीबीआई की विशेष अदालत ने शिवसेना द्वारा जारी बयान के मुताबिक ठाकरे और साईनाथ ने फसल बीमा, सूखा प्रभावित गांवों के पुनर्वास और किसानों को कर्ज के बोझ से मुक्त कराने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की। 

इसे भी पढ़ें: शिवसेना की महिला कार्यकर्ताओं ने मुंबई की सड़कों से अवैध पुतले हटाए

सत्ताधारी भाजपा की सहयोगी शिव सेना ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में किसानों के लिये सहायता केंद्र स्थापित किये हैं। महाराष्ट्र में इस साल सितंबर-अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़