दर्दनाक हादसाः स्कूल बस ट्रक से टकराई, 25 बच्चों की मौत
उत्तर प्रदेश के एटा में आज सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक स्कूल बस एक ट्रक से टकराने के कारण अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी जिससे उस पर सवार 25 बच्चों की मौत हो गयी।
एटा। उत्तर प्रदेश के एटा में आज सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक स्कूल बस एक ट्रक से टकराने के कारण अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी जिससे उस पर सवार 25 बच्चों की मौत हो गयी तथा 24 अन्य घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जे.एस. विद्या निकेतन नामक स्कूल की एक बस सुबह बच्चों को लेकर जा रही थी। रास्ते में अलीगंज थाना क्षेत्र के असदपुर गांव के पास वह एक ट्रक से टकराने के कारण बेकाबू होकर खड्ड में जा पलटी।
इस हादसे में 25 विद्यार्थियों की मौत हो गयी। वे सभी 10 से 15 साल की उम्र के हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। माना जा रहा है कि यह हादसा कोहरे के कारण हुआ। ठंड और कोहरे के कारण 20 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के निर्देशों के बावजूद स्कूल खुला हुआ था। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। घायल बच्चों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अन्य न्यूज़