गिरफ्तार पाक जासूस नंदू महाराज के दो फेसबुक एकाउंट
राजस्थान गुप्तचर पुलिस की हिरासत में पाक जासूस नंद लाल गर्ग उर्फ नंदू महाराज के दो फेसबुक एकाउंट होने की जानकारी मिली है। यह जानकारी की जा रही पूछताछ में मिली है।
जैसलमेर। राजस्थान गुप्तचर पुलिस की हिरासत में पाक जासूस नंद लाल गर्ग उर्फ नंदू महाराज के दो फेसबुक एकाउंट होने की जानकारी मिली है। यह जानकारी की जा रही पूछताछ में मिली है। पाक जासूस को गुप्तचर पुलिस ने गत 19 अगस्त को जैसलमेर से गिरफ्तार किया था। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार पाक जासूस का फेसबुक पर दो एकाउंट बनाने का मकसद भारत पाक सीमावर्ती जिले बाड़मेर और जैसलमेर जिले के लोगों से सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क बढ़ाकर उनसे सामरिक महत्व की सूचनाएं हासिल करना था।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार पाक जासूस ने अपने फेसबुक एकाउंट पर जैसलमेर शहर के कई स्थानों पर स्वयं के फोटो खींच खींचकर पोस्ट किये हैं। इसके अलावा पाकिस्तान के कुछ स्थानों के भी फोटो पोस्ट किये गये हैं। पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने आम लोगों को अनजान लोगों से सोशल मीडिया पर संपर्क नहीं करने की सलाह देते हुए ऐसे लोगों के दिखने पर तुरंत इसकी सूचना पुलिस को देने की अपील की है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के पासपोर्ट पर भारत आये पाक जासूस नंद लाल गर्ग उर्फ नंदू महाराज को राजस्थान की खुफिया पुलिस ने गत 19 अगस्त को जैसलमेर के प्रतिबंधित क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार पाक जासूस के पास जोधपुर का वीजा था, लेकिन वह वीजा नियमों की अनदेखी कर जैसलमेर पहुंच गया था। गुप्तचर पुलिस की हिरासत में चल रहे पाक जासूस नंद महाराज से संयुक्त जांच एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं।
अन्य न्यूज़