बाज नहीं आ रहा पाक, राजौरी व पुंछ में LOC फिर किया गोलाबारी
पाकिस्तान की सेना ने आज संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और पुंछ तथा राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा से सटी अग्रिम चौकियों तथा रिहायशी इलाकों पर गोलाबारी की।
जम्मू। पाकिस्तान की सेना ने आज संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और पुंछ तथा राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा से सटी अग्रिम चौकियों तथा रिहायशी इलाकों पर गोलाबारी की। रक्षा के एक प्रवक्ता ने कहा,‘‘पाकिस्तान की सेना ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से सटे भीमभर गली सेक्टर में आठ बजकर 50 मिनट से छोटे हथियारों, स्वचलित हथियारों और मोर्टार बमों से बिना उकसावे की अंधाधुंध गोलाबारी शुरू कर दी।’’ उन्होंने बताया कि भारतीय सेना इसका मजबूतीसे और प्रभावी तरीके से जवाब दे रही है।
राजौरी में उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी ने बताया कि पाकिस्तान के सैनिक सोमवार से राजौरी के मांजाकोट सेक्टर में तारकुंडी गली, लम्बी बाड़ी, खोरिनार, धर और पंजगरियान इलाकों में मोर्टार से गोलाबारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एहतियाती तौर पर राजौरी जिले के प्रभावित इलाकों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
अन्य न्यूज़