पाकिस्तान अफगानिस्तान में खुद को मुश्किल में डाल रहा है: सेना प्रमुख

N M Narvane

सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने बृहस्पतिवार को पाकिस्तान का नाम लिये बिना कहा कि बीते ढाई महीने में जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिशें और आतंकवादी हमले बढ़े हैं और ये गतिविधियां हमारे पश्चिमी पड़ोसी द्वारा प्रायोजित की जा रही हैं।

नयी दिल्ली| सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने बृहस्पतिवार को कहा कि पाकिस्तान का पश्चिमी सीमाक्षेत्र अस्थिर बना हुआ है और उसका अफगानिस्तान में खुद को मुश्किल में डालना भविष्य में उस पर भारी पड़ेगा।

उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिये बिना कहा कि बीते ढाई महीने में जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिशें और आतंकवादी हमले बढ़े हैं और ये गतिविधियां हमारे पश्चिमी पड़ोसी द्वारा प्रायोजित की जा रही हैं।

इसे भी पढ़ें: अलास्का में अमेरिकी और भारतीय सेनाओं का संयुक्त अभ्यास प्रारंभ

सेना प्रमुख से जब एक रक्षा सम्मेलन में यह पूछा गया कि क्या पाकिस्तान अफगानिस्तान से लगे अपने क्षेत्र पर नियंत्रण करने के बाद अपने और अधिक संसाधनों भारत की ओर झोंक सकता है तो उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी।

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि उनका पश्चिमी सीमाक्षेत्र ज्यादा नहीं तो समान रूप से अस्थिर है। मुझे लगता है कि वे जो बो रहे हैं कल वही काटेंगे। उन्हें इसका अंजाम भुगतना होगा। तब उन्हें एहसास होगा कि यह कितना नुकसानदेह है।

 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में बम विस्फोट में चार लोगों की मौत


डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़