पाकिस्तान से भी ज्यादा खतरा अनुच्छेद 370 खत्म करनेवालों से खतरा: अब्दुल्ला
![pakistan-not-so-much-threat-as-those-trying-to-destroy-jammu-kashmirs-special-status-says-omar-abdullah pakistan-not-so-much-threat-as-those-trying-to-destroy-jammu-kashmirs-special-status-says-omar-abdullah](https://images.prabhasakshi.com/2019/4/omar-abdullah_650x_2019042810240234.jpg)
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि राज्य जिस चुनौती से गुजर रहा है, उसको देखते हुए लोगों को लोकसभा में अपना प्रतिनिधि चुनते समय सही निर्णय लेना चाहिए।
श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान या बंदूक से भी ज्यादा उन लोगों से खतरा है जो राज्य के विशेष दर्जे को खत्म करने की कोशिश में लगे हुए हैं। अनंतनाग संसदीय क्षेत्र में कुंड घाटी में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि राज्य जिस चुनौती से गुजर रहा है, उसको देखते हुए लोगों को लोकसभा में अपना प्रतिनिधि चुनते समय सही निर्णय लेना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: मतदान प्रतिशत कम होना लोगों के गुस्से और नाराजगी को दिखाता है: उमर अब्दुल्ला
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को पड़ोसी देश या बंदूक से भी ज्यादा उन ताकतों से खतरा है जो राज्य के विशेष दर्जे को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। अब्दुल्ला अनुच्छेद 370 और 35-ए का हवाला दे रहे थे। इन दोनों अनुच्छेद में जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त है।
— JKNC (@JKNC_) April 27, 2019
अन्य न्यूज़