कुलभूषण पर इमरान के तेवर हुए ढीले, काउंसलर एक्सेस देने को तैयार हुआ पाकिस्तान

pakistan-ready-to-give-linglus-councilor-goods-to-imran-on-kulbhushan
[email protected] । Jul 19 2019 10:41AM

भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी जाधव (49) को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने अप्रैल 2017 में सुनवाई के बाद जासूसी और आतंकवाद के आरोपों पर फांसी की सजा सुनाई थी। इस पर भारत में काफी कड़ी प्रतिक्रिया हुई। अदालत के अध्यक्ष अब्दुलकावी अहमद यूसुफ की अगुवाई वाली 16 सदस्यीय पीठ ने एक के मुकाबले 15 मतों से कुलभूषण सुधीर जाधव को दोषी ठहराये जाने और उन्हें सुनाई गयी सजा की ‘‘प्रभावी समीक्षा करने और उस पर पुनर्विचार करने’’ का आदेश दिया है।

इस्लामाबाद। अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) में मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान और उसके कप्तान इमरान खान के तेवर ढीले हो गए हैं। अभी तक कुलभूषण जाधव मामले में आंखे दिकाने वाला पकिस्तान आईसीजे के आदेश के बाद  भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को अपने देश के कानूनों के अनुसार काउंसलर एकसेस देने को राजी हो गया है। विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।  मंत्रालय ने साथ ही कहा कि जाधव को राजनयिक संबंधों पर विएना संधि के तहत उनके अधिकारों से अवगत करा दिया गया है। विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘आईसीजे के फैसले के आधार पर कमांडर कुलभूषण जाधव को राजनयिक संबंधों पर विएना संधि के अनुच्छेद 36 के पैराग्राफ 1(बी) के तहत उनके अधिकारों के बारे में सूचित कर दिया गया है।’’

इसे भी पढ़ें: ICJ के फैसले पर बोले हरीश साल्वे, वकील के तौर पर संतुष्ट हूं

उसने कहा, ‘‘एक जिम्मेदार देश होने के नाते पाकिस्तान कमांडर कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान कानूनों के अनुसार राजनयिक पहुंच मुहैया कराएगा, जिसके लिए कार्य प्रणालियों पर काम किया जा रहा है।’’ उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) ने पाकिस्तान को जाधव को सुनाई गयी फांसी की सजा पर प्रभावी तरीके से फिर से विचार करने और राजनयिक पहुंच प्रदान करने का बुधवार को आदेश दिया था। इसे भारत के लिए बड़ी जीत माना जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: कुलभूषण जाधव मामला: जेटली बोले, पूरी दुनिया की नजर पाकिस्तान पर

भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी जाधव (49) को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने अप्रैल 2017 में सुनवाई के बाद जासूसी और आतंकवाद के आरोपों पर फांसी की सजा सुनाई थी। इस पर भारत में काफी कड़ी प्रतिक्रिया हुई। अदालत के अध्यक्ष अब्दुलकावी अहमद यूसुफ की अगुवाई वाली 16 सदस्यीय पीठ ने एक के मुकाबले 15 मतों से कुलभूषण सुधीर जाधव को दोषी ठहराये जाने और उन्हें सुनाई गयी सजा की ‘‘प्रभावी समीक्षा करने और उस पर पुनर्विचार करने’’ का आदेश दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़