PM मोदी को राखी बांधने पाकिस्तानी बहन दिल्ली पहुंची, 24 साल से बांध रही हैं राखी

pakistani-sister-reaches-delhi-to-tie-rakhi-to-pm-modi-tying-rakhi-for-24-years
अभिनय आकाश । Aug 14 2019 2:27PM

कमर जहां का कहना है कि पीएम मोदी उन्हें बेहद प्यार करते हैं और उनकी हर चीज के लिए उनका ख्याल रखते हैं। वह राखी के मौके पर अपने भाई के लिए अपने साथ एक सरप्राइज गिफ्ट भी लाई है। उन्होंने कहा कि जैसे एक बहन को अपने भाई से मिलने पर खुशी होती है ऐसी खुशी उन्हें अपने भाई मोदी से मिलने पर होती है और उनके लिए गर्व की बात है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन हैं।

देश में कल यानी गुरुवार के दिन रक्षा बंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा। बहनें अपने भाइयों को राखी बांध कर रक्षा का वचन लेंगी। ऐसे में एक बहन अपने भाई नरेंद्र मोदी को राखी बांधने दिल्ली पहुंची हैं। पीएम मोदी की पाकिस्तानी बहन कमर जहां मूल रूप से पाकिस्तान की हैं। शादी के बाद वह भारत आ गई थीं। फिलहाल वह अहमदाबाद में रहती हैं। खबरों के अनुसार कमर और पीएम मोदी की मुलाकात उन दिनों हुई जब वह संघ से जुड़े थे।

इसे भी पढ़ें: सुषमा स्वराज ने विदेश मंत्रालय में बदलाव किया और इसे आम लोगों से जोड़ा: मोदी

एक बार कमर अपने पति के साथ दिल्ली किसी काम से आई थी। तब उन्होंने पीएम मोदी से राखी बांधने का आग्रह किया था। पीएम ने भी हामी भरी थी और तभी से उन्हें राखी बांधती आ रही हैं। तब से हर साल कमर पीएम मोदी से मुलाकात करती हैं और पूरे रीति रिवाज से उन्हें राखी बांधती हैं। कमर पिछले 24 साल से पीए मोदी को राखी बांध रही हैं।

इसे भी पढ़ें: जीतू पटवारी ने शिवराज को बताया चापलूस, कहा- मोदी-शाह के पैर धोकर पियो

कमर जहां का कहना है कि पीएम मोदी उन्हें बेहद प्यार करते हैं और उनकी हर चीज के लिए उनका ख्याल रखते हैं। वह राखी के मौके पर अपने भाई के लिए अपने साथ एक सरप्राइज गिफ्ट भी लाई है। उन्होंने कहा कि जैसे एक बहन को अपने भाई से मिलने पर खुशी होती है ऐसी खुशी उन्हें अपने भाई मोदी से मिलने पर होती है और उनके लिए गर्व की बात है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़