विश्वनाथ धाम के लोकार्पण समारोह के दिन प्रशासन ने किया लोगो से अपने अपने घरों में दियें जलाने की अपील

 Vishwanath Dham

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन पर कहा कि संपूर्ण देश में उत्साह है और संपूर्ण देश बाबा को मानता है। हमारे माननीय प्रधानमंत्री के हाथों 13 तारीख को बाबा के धाम का उद्घाटन होगा।

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम के भव्य उद्दघाटन होने की तैयारियां लगभग लगभग पुरी हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में श्री काशी विश्वनाथ धाम के पुनर्निर्माण एवं सुंदरीकरण का काम किया जा रहा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय यात्रा (13 व 14 दिसंबर) के कार्यक्रम लगभग फाइनल हो गए हैं। हालांकि अभी किसी भी प्रकार का कोई प्रोटोकाल जारी नहीं हुआ है लेकिन अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 दिसंबर को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करेंगे।

इसके साथ ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन पर कहा कि  संपूर्ण देश में उत्साह है और संपूर्ण देश बाबा को मानता है। हमारे माननीय प्रधानमंत्री के हाथों 13 तारीख को बाबा के धाम का उद्घाटन होगा। इसके साथ ही आपको बता दे, श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के अवसर पर देवदीपावली की तर्ज पर ही माँ गंगा किनारे लगभग पांच लाख दियें जलाये जाएंगे। इसके अलावा  लेजर शो, आतिशबाजी के साथ रोशनी से समस्त मंदिर, बनारस शहर की गलियां, चौराहे व अन्य सार्वजनिक स्थान भी लाइट्स और दियें से जगमग होंगे।

इन सभी कार्यक्रमों की तैयारियां वाराणसी में शुरू हो चुकी हैं और दूसरी ओर काशी में पर्यटकों की भीड़ भी आनी शुरू हो गयी है। इन सबके अलावा प्रशासन की ओर से अपील किया गया है कि धाम के लोकार्पण के दिन सभी लोग अपने अपने घरों में दीये जलाएं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़