PAN Fraud: 40 करोड़ रुपये के लेनदेन पर मप्र के छात्र को आयकर का नोटिस

 Income tax
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अधिकारी ने कहा कि जीवाजी विश्वविद्यालय के छात्र प्रमोद दंडोतिया के ‘पैन’ के विवरण का उपयोग करके अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बनाई गई कंपनी ने माल और सेवा कर (जीएसटी) का भी भुगतान नहीं किया। पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक छात्र ने उसके ‘पैन कार्ड’ का इस्तेमालकर धोखाधड़ी से बनाई गई एक कंपनी के जरिए किए गए 40 करोड़ रुपये से अधिक के लेनदेन पर आयकर विभाग का नोटिस मिलने के बाद उसने पुलिस से संपर्क किया।

एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि जीवाजी विश्वविद्यालय के छात्र प्रमोद दंडोतिया के ‘पैन’ के विवरण का उपयोग करके अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बनाई गई कंपनी ने माल और सेवा कर (जीएसटी) का भी भुगतान नहीं किया। पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़