पन्नीरसेलवम खेमे ने मूल पार्टी में लौटने की अपील ठुकरा दी

[email protected] । Apr 17 2017 10:47AM

पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेलवम नीत अन्नाद्रमुक धड़े ने प्रतिद्वंद्वी धड़े के उपप्रमुख टीटीवी दिनाकरन द्वारा बागियों से मूल पार्टी में लौटने की गई अपील ठुकराते हुए कहा कि वह उनके लिए अवांछित हैं।

चेन्नई। पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेलवम नीत अन्नाद्रमुक धड़े ने प्रतिद्वंद्वी धड़े के उपप्रमुख टीटीवी दिनाकरन द्वारा बागियों से मूल पार्टी में लौटने की गई अपील ठुकराते हुए कहा कि वह उनके लिए अवांछित हैं। पुरातची तलवी अम्मा खेमे के नेताओं ने कहा कि ऐसी संभावना अब नहीं है क्योंकि अन्नाद्रमुक अम्मा के उप महासचिव दिनाकरन गुट की बागडोर थामे हुए हैं। पन्नीरसेलवम के एक करीबी नेता ने कहा कि वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जो पार्टी में नहीं है, यह सच्चाई है। दोनों खेमों के करीब आने की संभावना पर पन्नीरसेलवम खेमे के एक नेता ने कहा, ‘‘किसी चीज के बारे में मैं क्या कह सकता हूं जो होने नहीं जा रहा है।’’ 

उन्होंने दोनों खेमों के बीच किसी तरह की बातचीत होने से इनकार किया। गौरतलब है कि पिछले दो दिनों से दिनाकरन बागी खेमे के सदस्यों को मूल पार्टी में वापस आने का न्योता दे रहे हैं। इस बीच, पूर्व विधायक और कोयंबटूर के मेयर टी मलरवन आज पन्नीरसेलवम खेमे में शामिल हो गए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़