दिल्ली से कोयंबटूर के बीच चलेगी किराये की पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन

Train Serivces
Google Creative Commons.

यह ट्रेन कोयंबटूर रेलवे स्टेशन से हर शनिवार को सुबह दस बजे रवाना होगी और दो दिन बाद, सोमवार दोपहर को 11 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली के पटेल नगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।

कोयंबटूर| कोयंबटूर से दिल्ली के बीच किराये की पार्सल मालवाहक एक्सप्रेस ट्रेन को कोयंबटूर नॉर्थ रेलवे स्टेशन से शनिवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस ट्रेन को सेलम रेल डिवीजन के संभागीय प्रबंधक ए गौतम श्रीनिवास ने हरी झंडी दिखाई। इसमें 15 पार्सल वैन हैं जिनकी क्षमता 353 टन की है।

आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, खन्ना लॉजिस्टिक्स को छह वर्ष के लिए इस पार्सल मालवाहक ट्रेन के परिचालन का ठेका मिला है। शुरुआत में हर महीने यह ट्रेन दो फेरे लगाएगी।

यह ट्रेन कोयंबटूर रेलवे स्टेशन से हर शनिवार को सुबह दस बजे रवाना होगी और दो दिन बाद, सोमवार दोपहर को 11 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली के पटेल नगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।

वापसी में यह ट्रेन दिल्ली के पटेल नगर से प्रत्येक बुधवार को सुबह छह बजे रवाना होगी और दो दिन बाद, शुक्रवार रात साढ़े दस बजे कोयंबटूर नॉर्थ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़