राज्यसभा में भावुक हुए मैत्रेयन, बोले- 14 साल से ज्यादा का सफर आज खत्म हो रहा है
[email protected] । Jul 24 2019 12:37PM
राज्यसभा में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के मैत्रेयन ने कहा कि 14 साल से ज्यादा का सफर आज खत्म हो रहा है। इसी बीच उन्होंने अपने प्रिय मित्र अरुण जेटली समेत पूरे सदन के सदस्यों का आभार जताया और विदा लेने से पहले रो पड़े।
राज्यसभा में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के मैत्रेयन ने कहा कि 14 साल से ज्यादा का सफर आज खत्म हो रहा है। इसी बीच उन्होंने अपने प्रिय मित्र अरुण जेटली समेत पूरे सदन के सदस्यों का आभार जताया और विदा लेने से पहले रो पड़े।
#WATCH Outgoing AIADMK MP V Maitreyan breaks down while giving farewell speech in Rajya Sabha; says, "At this juncture I place on record deep sense of gratitude towards my beloved leader, Amma (Jayalalithaa) for having immense faith in me & sending me to this House for 3 terms," pic.twitter.com/flFpqRqen4
— ANI (@ANI) July 24, 2019
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़