संसद डायरीः दोनों सदनों से हर वो जानकारी जो आपके लिए है जरूरी

parliament monsoon session 24th july report

संसद के दोनों सदनों में आज कामकाज पटरी पर लौटता नजर आया और लोकसभा में जहां भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) विधेयक, 2018 पर सार्थक चर्चा चली वहीं राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान 25 मुद्दे उठाए गए।

संसद के दोनों सदनों में आज कामकाज पटरी पर लौटता नजर आया और लोकसभा में जहां भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) विधेयक, 2018 पर सार्थक चर्चा चली वहीं राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान 25 मुद्दे उठाए गए और सभापति एम. वेंकैया नायडू ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि लोकमहत्व से जुड़े मुद्दे उठाने के लिए नोटिस देने वाले सभी सदस्यों के साथ आज न्याय हुआ है।

उच्च सदन में कई दिनों के बाद आज शून्यकाल पूरे समय तक निर्बाध रूप से चला। इसके समाप्त होने पर सभापति ने कहा, ‘‘आज सदन में शून्यकाल के तहत 25 मुद्दे उठाए गए। मेरे विचार से, लोकमहत्व से जुड़े मुद्दे उठाने के लिए नोटिस देने वाले सभी सदस्यों के साथ आज न्याय हुआ है।’’ 

बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित नारी निकेतन में लड़कियों के कथित यौन शोषण और बलात्कार का मुद्दा संसद के दोनों सदनों में उठा और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि राज्य सरकार की ओर से सिफारिश किए जाने पर इस मामले की सीबीआई जांच कराने पर विचार किया जायेगा। लोकसभा में शून्यकाल के दौरान सदन में कांग्रेस की रंजीत रंजन ने जब यह मुद्दा उठाया तो गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा ‘‘यह अत्यंत गंभीर मुद्दा है। राज्य सरकार अगर सिफारिश करती है तब इस मामले की सीबीआई जांच कराने पर विचार किया जायेगा।’’ 

आइए जानते हैं आज संसद के दोनों सदनों में क्या क्या गतिविधियां रहीं।

राज्यसभा

1. केन्द्र सरकार ने स्विस बैंकों में भारतीयों के जमा काले धन की मात्रा में इजाफे की खबरों को भ्रामक बताते हुये इनका खंडन किया है। केन्द्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक सवाल के जवाब में स्विस नेशनल बैंक की आधिकारिक प्रतिक्रिया के हवाले से कहा कि स्विस बैंक खातों में भारतीयों की जमा राशि पिछले एक साल में घटी है। गोयल ने यह भी कहा कि एक नयी संधि के तहत एक जनवरी 2018 के बाद स्विस बैंकों में भारतीयों के लेन-देन की जानकारी स्वत: सरकार को मिल जाएगी और इसे मांगना नहीं पड़ेगा।

2. बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित नारी निकेतन में लड़कियों के कथित यौन शोषण और बलात्कार का मुद्दा संसद के दोनों सदनों में उठा और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि राज्य सरकार की ओर से सिफारिश किए जाने पर इस मामले की सीबीआई जांच कराने पर विचार किया जायेगा। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा ‘‘यह अत्यंत गंभीर मुद्दा है। राज्य सरकार अगर सिफारिश करती है तब इस मामले की सीबीआई जांच कराने पर विचार किया जायेगा।’’ 

3. राज्यसभा में विभिन्न दलों के सदस्यों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दी जाने वाली राशि बढ़ाने, मराठा समुदाय को आरक्षण दिए जाने, देश के कुछ हिस्से में बाढ़ की वजह से नुकसान के कारण प्रभावितों को आर्थिक सहायता दिए जाने तथा गंगा ब्रह्मपुत्र घाटी में बसे राज्यों के भूजल में प्रदूषण सहित अलग अलग मुद्दे उठाए तथा सरकार से आम लोगों को राहत दिए जाने की मांग की।

4. द्रमुक की कनिमोई ने तमिलनाडु के तूतीकोरन में स्टरलाइट कॉपर संयंत्र बंद करने की मांग को लेकर प्रदर्शन के दौरान पुलिस की कथित कार्रवाई में 13 लोगों के मारे जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि वहां आज भी स्थिति सामान्य नहीं हो पाई है।

5. राज्यसभा में एक सदस्य ने जब राजधानी के विभिन्न हिस्सों में बंदरों के खतरे का मुद्दा उठाया तो सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा ‘‘उपराष्ट्रपति भवन में भी बंदरों का खतरा है, समाधान बताएं।’’ 

6. राजस्थान के अलवर जिले में गायों को लेकर जा रहे एक व्यक्ति को, गौ तस्कर होने के संदेह में भीड़ द्वारा पीट पीट कर मार डाले जाने का मुद्दा राज्यसभा में उठा तथा तृणमूल सहित विभिन्न दलों के सदस्यों ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एक कानून बनाए जाने की मांग की।

7. आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा में, आस्था का प्रतीक कहलाने वाली गंगा नदी की स्वच्छता का मुद्दा उठाया और शिकायत की कि इस पवित्र नदी की निर्मलता बनाए रखने की मांग को लेकर पिछले 32 दिन से आमरण अनशन कर रहे 86 वर्षीय पर्यावरणविद स्वामी ज्ञान त्रस्वरूप सानंद की सरकार कोई सुध नहीं ले रही है।

8. राज्यसभा में जदयू के एक सदस्य ने पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के कार्यकाल में बैंकों द्वारा कथित तौर पर अंधाधुंध ऋण दिए जाने की जांच की मांग करते हुए कहा कि बैंकों के बढ़ते एनपीए के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।

9. नोएडा और गाजियाबाद में हाल ही में निर्माणाधीन इमारतें गिरने और कुछ लोगों के मारे जाने का मुद्दा राज्यसभा में उठाते हुए कांग्रेस के पीएल पुनिया ने कहा कि नियमों की धज्जियां उड़ा कर इमारतों का निर्माण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए और पीड़ितों को आर्थिक मदद दी जानी चाहिए।

10. राज्यसभा में तेदेपा सहित विभिन्न विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि आंध्र प्रदेश के विभाजन के समय तत्कालीन संप्रग सरकार ने विशेष राज्य का दर्जा सहित जो वादे किए थे, भाजपा नीत मौजूदा सरकार उन्हें पूरा करने में नाकाम रही है। इस पर भाजपा ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि आंध्र प्रदेश सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए केंद्र पर दोषारोपण कर रही है।

लोकसभा

1. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मौजूदा केंद्र सरकार के तहत भ्रष्टाचार में काफी वृद्धि हुई है और अगर सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर गंभीर होती तो अब तक लोकपाल की नियुक्ति कर देती। भाजपा ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मोदी सरकार में पारदर्शिता पर जोर दिया गया है और पिछले चार वर्षों में भ्रष्टाचार का कोई मामला सामने नहीं आया है। लोकसभा में भ्रष्टाचार निवारण संशोधन विधेयक-2018 पर चर्चा शुरू हुई। चर्चा के दौरान भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सत्तापक्ष और कांग्रेस के सदस्यों के बीच नोंकझोंक भी हुई।

2. मॉब लिंचिंग मामले में सदन में गृह मंत्री के आश्वासन और बयान के बाद भी यह मुद्दा उठाने को लेकर विपक्ष के हंगामे पर नाराजगी जाहिर करते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि जब गृह मंत्री ने इस मामले में समिति गठित करने के साथ विस्तृत बयान दिया है, ऐसे में हर चीज का राजनीतिकरण करना ठीक नहीं है।

3. भाजपा सांसद उदित राज ने कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निरोधक कानून के संदर्भ में फैसले देने वाली उच्चतम न्यायालय की पीठ में शामिल रहे एक न्यायाधीश को राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने से दलितों को तकलीफ हुई है और वे इसका विरोध कर रहे हैं।

4. भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या के मामलों पर विपक्ष की ओर से सरकार को घेरने के प्रयासों के बीच भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने आरोप लगाया कि इस मुद्दे पर विरोधी दलों का ‘आडंबरपूर्ण’ रवैया सामने आ गया है। लेखी ने लोकसभा में शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए कहा कि लिंचिंग की घटनाओं को लेकर विपक्ष का ‘आडंबर’ सामने आ गया है और इन मामलों को उठाने में ‘पिक एंड चूज’ का रवैया अपनाया जा रहा है।

5. शिवसेना के एक सांसद ने लोकसभा में नदियों के प्रदूषण का विषय उठाते हुए सरकार से मांग की कि नमामि गंगे एवं अन्य ऐसी योजनाओं में हुए खर्च और सफाई के ब्योरे को पेश किया जाना चाहिए। शिवसेना सदस्य अरविंद सावंत ने लोकसभा में शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए आरोप लगाया कि नमामि गंगे जैसी योजनाओं के बाद भी नदियों की सफाई में सफलता नहीं मिली है।

6. कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आतंकवादियों और नक्सलियों से लड़ते हुए अपनी जान गंवाने वाले अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को भी सैनिकों की तरह शहीद का दर्जा मिलना चाहिए। लोकसभा में शून्यकाल के दौरान हुड्डा ने यह मुद्दा उठाया और कहा कि एक शहीद और दूसरे शहीद में फर्क नहीं होना चाहिए।

7. सरकार ने कहा कि मुंबई स्थित जिन्ना हाउस शत्रु अधिनयम-1968 के दायरे में नहीं आता, बल्कि यह भारत सरकार की संपत्ति है। लोकसभा में अश्विनी कुमार के प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगराम अहीर ने यह जानकारी दी।

8. लोकसभा में देश के कुछ हिस्सों में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या के मामलों का मुद्दा एक बार फिर उठा तथा गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन को सरकार द्वारा सख्त कदम उठाने का अश्वासन देते हुए कहा कि अगर जरूरत हुई तो ऐसी घटनाओं को रोकने के लिये कानून भी बनाया जायेगा।

9. कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि मॉब लिंचिंग की घटना से हम सभी चिंतित हैं। हाल की ऐसी एक घटना में सीधे पुलिस के शामिल होने और गोरक्षकों को संरक्षण मिलने की बात सामने आई है।

10. कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के आधार पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपीर) में 50 फीसदी की हालिया बढ़ोतरी भी इसी के तहत हुई है। सिंह ने कहा कि इस सरकार ने पूर्व की संप्रग सरकार की तुलना में दलहन और तिलहन की ज्यादा खरीद की है।

11.गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने कहा है कि इस साल रमजान के दौरान जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से संघर्ष विराम के उल्लंघन की 338 घटनाएं हुईं। लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में अहीर ने कहा कि अप्रैल और जून में पाकिस्तानी गोलीबारी में कम से कम 14 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और 11 आम नागरिक भी मारे गए।

12. भ्रष्टाचार के मुद्दे पर केंद्र में अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए शिवसेना ने आज कहा कि सत्तापक्ष की कथनी-करनी में अंतर है। लोकसभा में भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) विधेयक, 2018 पर चर्चा में भाग लेते हुए शिवसेना के अरविंद सावंत ने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में फर्क है। भ्रष्टाचार को लेकर उसकी कथनी तो ठीक है लेकिन करनी नहीं दिखाई देती। उन्होंने कहा कि नोटबंदी का मकसद आतंकवाद, कालाधन और भ्रष्टाचार पर रोकथाम लगाना था। लेकिन सरकार दिल से बताए कि क्या तीनों में से एक भी कम हुआ। सावंत ने कहा कि सीमा पर 600 सैनिक मारे गये, आतंकवाद कहां कम हो गया? उन्होंने कहा, ‘‘विचारधारा और आचरण ठीक नहीं है। केवल एक ही बात रह गयी है सत्ता, सत्ता और सत्ता। आज साम, दाम, दंड और भेद सब अपनाया जा रहा है।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़