संसद वीडियोग्राफी मुद्दा: आप ने मान का बचाव किया

[email protected] । Jul 22 2016 6:01PM

आम आदमी पार्टी ने आज पार्टी सांसद का बचाव किया और कहा कि वह केवल सवाल पूछने की प्रक्रिया ‘‘दिखाने’’ की कोशिश कर रहे थे जो सुरक्षा उल्लंघन नहीं है।

उच्चसुरक्षा वाले संसद भवन परिसर में आप सांसद भगवंत मान द्वारा बनाए गए वीडियो को लेकर पैदा विवाद के बीच, पार्टी ने आज सांसद का बचाव किया और कहा कि वह केवल सवाल पूछने की प्रक्रिया ‘‘दिखाने’’ की कोशिश कर रहे थे जो सुरक्षा उल्लंघन नहीं है। आप नेता आशुतोष ने कहा, ‘‘भगवंत मान लोगों को केवल यह दिखाने की कोशिश कर रहे थे कि शून्य काल के दौरान सवाल पूछने के लिए कैसे केवल 20 नाम चुने जाते हैं..चूंकि देश के सभी इलाकों के प्रतिनिधियों को संसद में सवाल पूछने का अधिकार है, यह लकी ड्रा प्रणाली कई सांसदों को अपने सवाल पूछने का मौका नहीं देती।’’

उन्होंने कहा, ‘‘संसद केवल लकी ड्रा से नहीं चल सकती।’’ एक अन्य वरिष्ठ आप नेता ने कहा, ‘‘यह एक हानिरहित वीडियो था और इससे निश्चित रूप से बचा जा सकता था। उनसे भविष्य में ध्यान देने के लिए कहा गया है।’’ उन्होंने कहा कि पार्टी का नजरिया है कि वीडियो संसद की सुरक्षा से ‘‘समझौता नहीं’’ करता। फेसबुक पर डाले गए करीब 12 मिनट के वीडियो में मान ने गुरुवार को उनके वाहन के सुरक्षा बैरीकेड पार करते और संसद में घुसते हुए वीडियो बनाया था।

पंजाब के संगरूर से सांसद मान ने आज कहा, ‘‘मैंने किसी सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं किया। मैंने ऐसा कभी नहीं किया और संसद की सुरक्षा से समझौता करना मेरी मंशा कभी नहीं रही। शून्यकाल के दौरान वहां सवाल पूछने के लिए लकी ड्रा होता है और केवल 20 सवाल चुने जाते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे क्षेत्र के लोगों ने हमें निर्वाचित किया है और कई बार वे हमसे पूछते हैं कि हम संसद में मुद्दा क्यों नहीं उठाते। इसलिए मैं लोगों को केवल प्रक्रिया दिखाना चाहता था, यह एक तरह से जानकारी देने जैसा था।’'

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़