L&T चेयरमैन के 90 घंटे काम वाला विवाद गर्माया, संसदीय समिति के सदस्य ने श्रम मंत्री को लिखा पत्र
लेबर, टेक्सटाइल्स पर संसद की स्थायी समिति के सदस्य और बिहार में काराकट से CPI-ML सांसद राजा राम सिंह ने श्रम मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र भेजा। सिंह ने लिखा कि एलएंडटी के चेयरमैन ने हाल में बयान दिए हैं कि कर्मचारियों को हफ्ते में 90 घंटे काम करना चाहिए, रविवार को भी काम करना चाहिए।
कर्मचारियों से हफ्ते के सातों दिन 90 घंटा कार्य सप्ताह के बारे में एलएंडटी के चेयरमैन एस. एन. सुब्रह्मण्यन की टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर एक नई बहस छिड़ गई है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में सुब्रह्मण्यन को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक घूर सकते हैं? वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, मुझे खेद है कि मैं आपसे रविवार को काम नहीं करवा पा रहा हूं। अगर मैं आपसे रविवार को काम करवा सकूं तो मुझे ज्यादा खुशी होगी, क्योंकि मैं रविवार को भी काम करता हूं।
इसे भी पढ़ें: Smart Work और Hard Work में बहुत बारीक फर्क, इसे 70-90 घंटों से तौलना भैंस को अक्ल से बड़ा बताने जैसा
संसदीय समिति के सदस्य ने मंत्री को लिखा पत्र
लेबर, टेक्सटाइल्स पर संसद की स्थायी समिति के सदस्य और बिहार में काराकट से CPI-ML सांसद राजा राम सिंह ने श्रम मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र भेजा। सिंह ने लिखा कि एलएंडटी के चेयरमैन ने हाल में बयान दिए हैं कि कर्मचारियों को हफ्ते में 90 घंटे काम करना चाहिए, रविवार को भी काम करना चाहिए। कुछ समय पहले इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति ने कहा था कि युवाओं को हफ्ते 70 घंटे काम करना चाहिए। लंबे वर्क ऑवर से प्रॉडक्टिविटी बढ़ती नहीं, घट जाती है। श्रम कानूनों का उल्लंघन न होने देना सरकार की जिम्मेदारी है। सरकार सुनिश्चित करे कि वर्कर्स को हफ्ते में 48 घंटे की कानूनी सीमा से ज्यादा काम के लिए मजबूर न किया जाए।
इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: L&T Chairman ने कहा- मेरा बस चलता तो Sunday को भी सबको काम पर बुलाता, पूछा- घर बैठकर कब तब पत्नी को निहारोगे?
एल एंड टी ने सफाई में क्या कहा?
सुब्रमण्यन के बयान पर विवाद बढ़ने पर एल एंड टी ने स्पष्टीकरण में कहा, 'हमारा मानना है कि यह भारत का दशक है। यह सामूहिक समर्पण और प्रयास का समय है, जिससे प्रगति बढ़े और विकसित राष्ट्र का हमारा साझा विजन पूरा हो सके। चेयरमैन का बयान इस बड़ी महत्वाकांक्षा के बारे में है, जिसमे असाधारण प्रयास पर जोर दिया गया है।'
अन्य न्यूज़