पर्रिकर को अस्पताल से छुट्टी मिली, विधानसभा में बजट पेश किया

Parrikar gets leave from Mumbai hospital, presented budget in assembly
[email protected] । Feb 22 2018 7:30PM

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को मुंबई के लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गयी और उन्होंने तुरंत गोवा पहुंचकर राज्य विधानसभा में बजट पेश किया। वह पिछले एक सप्ताह से अग्न्याशय संबंधी बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती थे।

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को मुंबई के लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गयी और उन्होंने तुरंत गोवा पहुंचकर राज्य विधानसभा में बजट पेश किया। वह पिछले एक सप्ताह से अग्न्याशय संबंधी बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती थे। कमजोर दिख रहे पर्रिकर ने अपराह्न करीब तीन बजे बजट पेश करते हुए केवल पांच मिनट अपनी बात रखी और करीब साढ़े तीन बजे सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद सदन से चले गये। 

मुख्यमंत्री ने सदन में अपने भाषण में कहा कि खराब सेहत की वजह से वह सदन में पूरा बजट पेश नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि वह मौजूदा वित्त वर्ष के समाप्त होने से पहले अनुदान की अनुपूरक मांगें पेश करेंगे। पर्रिकर को अग्न्याशय संबंधी समस्या की वजह से 15 फरवरी को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल से छुट्टी मिलने के फौरन बाद पर्रिकर गोवा पहुंचे और अपने आवास पर गये। बाद में उन्होंने यहां विधानसभा परिसर में आयोजित कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने इसके बाद बजट पेश किया। इससे पहले विधानसभा के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में विधानसभा उपाध्यक्ष माइकल लोबो ने पर्रिकर को अस्पताल से छुट्टी मिलने की जानकारी दी। लोबो ने कहा कि पर्रिकर गोवा पहुंच गये हैं। उन्हें छुट्टी मिल गयी है यह अच्छी खबर है।

मुख्यमंत्री के रूप में निभाता रहूंगा अपने नियमित दायित्व : पर्रिकर

पणजी। मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद यहां लौटे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि वह अपने नियमित दायित्व निभाते रहेंगे, लेकिन डॉक्टरों के परामर्श के अनुसार कुछ समय के लिए जनता से उनका संवाद सीमित रहेगा। पर्रिकर को अग्नाशय की बीमारी के चलते 15 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उन्होंने आज बजट पेश किया और राज्य कैबिनेट की बैठक ली। पर्रिकर ने एक प्रेस वक्तव्य में कहा कि लोगों द्वारा दिखाए गए जबर्दस्त प्यार की वजह से उनका यह संकल्प मजबूत हुआ है कि गोवा और गोवावासी उनका परिवार हैं। उन्होंने कहा, ‘‘संदेशों, पत्रों, मंदिरों, गिरजाघरों, मस्जिदों में प्रार्थना के जरिए तथा अन्य तरह से मेरे जल्द स्वस्थ होने की कामना करने वाले हर व्यक्ति का मैं धन्यवाद व्यक्त करता हूं।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं आपके जबर्दस्त प्यार और स्नेह से अभिभूत हूं। इससे मेरा यह संकल्प मजबूत होता है कि गोवा तथा गोवावासी मेरा परिवार हैं। ये आपकी शुभकामनाएं और प्रार्थनाएं हैं जिनसे मुझे आज देश और राज्य की सेवा करने में मदद मिली है।’’उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पूरी तरह स्वस्थ होने के लिए डॉक्टरों ने मुझे कुछ समय के लिए सावधानी बरतने का परामर्श दिया है। इस अवधि में जनता से मेरा संवाद सीमित होगा। मैं राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में अपने नियमित कर्तव्य और दायित्व निभाता रहूंगा।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़