सांसदों के आचरण की निगरानी के लिए पार्टियों को बनानी चाहिए आचार संहिता: नायडू

parties-should-have-code-of-conduct-for-their-mps-in-parliament-says-venkaiah-naidu
[email protected] । Aug 9 2019 3:23PM

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि मैं सुझाव देता हूं कि सांसदों के व्यवहार की निगरानी रखने के लिए राजनीतिक पार्टियों के पास एक आचार संहिता होनी चाहिए।

नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को कहा कि संसद में सांसदों के आचरण की निगरानी के लिए राजनीतिक पार्टियों को आचार संहिता बनानी चाहिए। संसद सत्र के समापन पर आयोजित एक कार्यक्रम में पत्रकारों से उन्होंने यह बात कही। राज्यसभा के सभापति नायडू ने सुझाव दिया पार्टियों को यह आचार संहिता अपने चुनाव घोषणा पत्र में शामिल करनी चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: अफजल गुरु का अधूरा काम पूरा करने की सोच शर्मनाक और मूर्खतापूर्ण है: नायडू

उन्होंने कहा कि मैं सुझाव देता हूं कि सांसदों के व्यवहार की निगरानी रखने के लिए राजनीतिक पार्टियों के पास एक आचार संहिता होनी चाहिए। नायडू ने संसद के सफल सत्र पर संतोष जताया, जिसमें कई अहम विधेयक पारित हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस सत्र ने संसद की कामकाज के बारे में लोगों का नजरिया बदलने में मदद की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़