नड्डा ने BJP कार्यकर्ताओं से की अपील, बोले- TMC सरकार द्वारा प्रयोजित आतंक के खिलाफ जारी रखें लड़ाई

JP Nadda

विधानसभा चुनाव से पहले संगठनात्मक मामलों का जायजा लेने सिलीगुड़ी के एकदिवसीय दौरे पर आए जे पी नड्डा ने भगवा दल के नेताओं और सामाजिक समूहों के साथ अलग-अलग बैठकें कीं।

सिलीगुड़ी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने अपने पार्टी कार्यकताओं से सोमवार को अपील की कि वे पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की ‘‘सरकार द्वारा प्रायोजित आतंक’’ के खिलाफ लड़ाई जारी रखें। उन्होंने राज्य के लिए 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत का भरोसा जताया। विधानसभा चुनाव से पहले संगठनात्मक मामलों का जायजा लेने सिलीगुड़ी के एकदिवसीय दौरे पर आए नड्डा ने भगवा दल के नेताओं और सामाजिक समूहों के साथ अलग-अलग बैठकें कीं। दोनों बैठकों में मीडिया को जाने की अनुमति नहीं दी गई। 

इसे भी पढ़ें: बंगाल दौरे पर बोले नड्डा, CAA का लागू होना तय, ‘फूट डालो, राज करो’ की नीति पर चल रही ममता सरकार 

भाजपा की राज्य इकाई के एक वरिष्ठ नेता ने संगठनात्मक बैठक के बाद कहा कि हमने आगामी विधानसभा चुनावों और उत्तरी बंगाल में अन्य संगठनात्मक पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने (नड्डा ने) पार्टी कार्यकर्ताओं से बंगाल में तृणमूल के सरकार प्रयोजित आतंक के खिलाफ लड़ाई जारी रखने को कहा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़