संसद में दलित विधेयक का पारित होना विपक्ष को करार जवाब: पासवान

passage-of-dalit-law-in-parliament-befitting-reply-to-opposition-says-ram-vilas-paswan
[email protected] । Aug 10 2018 8:21AM

लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा कि दलितों और आदिवासियों के खिलाफ अत्याचार निवारण कानून को मजबूत बनाने के लिए संसद में पारित विधेयक मोदी सरकार को दलित-विरोधी बताने वाले विपक्ष को करारा जवाब है।

नयी दिल्ली। लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा कि दलितों और आदिवासियों के खिलाफ अत्याचार निवारण कानून को मजबूत बनाने के लिए संसद में पारित विधेयक मोदी सरकार को दलित-विरोधी बताने वाले विपक्ष को करारा जवाब है। संसद ने एक विधेयक पारित कर उच्चतम न्यायालय के उस आदेश को पलट दिया जिसमें शीर्ष अदालत ने एससी-एसटी कानून के तहत कुछ नरमी दिखायी थी। राज्यसभा में यह विधेयक आमसहमति से पारित हुआ।

केन्द्रीय मंत्री पासवान ने ट्वीट किया, ‘हमें खुशी है कि पुराने अधिनियम में बिना किसी संशोधन के एससी-एसटी विधेयक संसद के दोनों सदनों में पारित हो गया। यह विपक्षी दलों को करार जवाब है जो राजग सरकार को दलित-विरोधी बताते थे।’ दलित समूहों की अन्य मुख्य मांगों के बारे में पासवान ने लिखा है, सरकार पदोन्नति में आरक्षण लागू करने और यूजीसी के उस आदेश को वापस लेने को प्रतिबद्ध है जिसके कारण दलितों और आदिवासियों के कोटे पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए पासवान ने कहा कि लोजपा उनका सम्मान करने के लिए 11 अगस्त को धन्यवाद ज्ञापन समारोह का आयोजन करेगी। वहीं पटना में 12 अगस्त को एक अन्य समारोह का भी आयोजन किया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़