वायु सेना अकादमी में हुई पासिंग आउट परेड, IAF चीफ बोले- हर चुनौती का जवाब देने के लिए हैं सक्षम

IAF
अभिनय आकाश । Jun 20 2020 9:30AM

चीफ एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया की मौजूदगी में हैदराबाद में वायु सेना अकादमी में ग्रेजुएशन कंबाइंड परेड के दौरान भारतीय वायुसेना के जांबाजों ने आसमानी करतब दिखाए। इस दौरान एयर चीफ मार्शल ने कहा कि हम किसी भी अचानक हुई घटना का जवाब देने के लिए अच्छी तरह से तैयार और तैनात हैं।

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया कंबाइंड ग्रेजुएशन परेड के लिए भारतीय वायुसेना अकादमी पहुंचे। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ने पासिंग आउट परेड के दौरान वायुसेना के जवानों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कृपया कर्नल संतोष बाबू और उनके बहादुर लोग जिन्होंने गलवान घाटी में एलएसी का बचाव करते हुए बलिदान दिया को श्रद्धांजलि देने में मेरे साथ शामिल हों। ये चुनौतीपूर्ण स्थितियों में वीरता से किसी भी कीमत पर भारत की संप्रभुता की रक्षा करने के हमारे संकल्प को प्रदर्शित करता है। 

इसे भी पढ़ें: चीन ने कहा, ‘फिलहाल’ कोई भारतीय सैनिक उसकी हिरासत में नहीं

चीफ एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया की मौजूदगी में हैदराबाद में वायु सेना अकादमी में ग्रेजुएशन कंबाइंड परेड के दौरान भारतीय वायुसेना के जांबाजों ने आसमानी करतब दिखाए। इस दौरान एयर चीफ मार्शल ने कहा कि हम किसी भी अचानक हुई घटना का जवाब देने के लिए अच्छी तरह से तैयार और तैनात हैं। मैं देश को विश्वास दिलाता हूं कि हम गलवान के बहादुरों के बलिदान को कभी व्यर्थ नहीं जाने देंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़