दिल्ली के अस्पताल में लंबे समय तक बिजली गुल रहने से मरीजों को परेशानी

Patients
ani

रोहिणी में दिल्ली सरकार द्वारा संचालित डॉ बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल में मरीजों को शुक्रवार को उस वक्त मुश्किल का सामना करना पड़ा, जब एक ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारण लंबे समय तक बिजली कटौती हुई एवं उसके फलस्वरूप चिकित्सा सेवाएं बाधित हुईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली। रोहिणी में दिल्ली सरकार द्वारा संचालित डॉ बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल में मरीजों को शुक्रवार को उस वक्त मुश्किल का सामना करना पड़ा, जब एक ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारण लंबे समय तक बिजली कटौती हुई एवं उसके फलस्वरूप चिकित्सा सेवाएं बाधित हुईं।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी 21 मई को चीन की यात्रा पर जाएंगे

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अपराह्न लगभग तीन बजे ट्रांसफार्मर में भीषण आग लगने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। रात 10.30 बजे तक बिजली नहीं थी।’’ उन्होंने बताया कि बिजली कटौती से सर्जरी सहित चिकित्सा सेवाएं प्रभावित हुईं। हालांकि सभी मरीज ठीक हैं। उन्होंने कहा कि गंभीर स्थिति वाले मरीजों को अन्य अस्पतालों में स्थानांतरित किया जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़