लद्दाख में शहीद हुए ओडिशा के 2 सैनिकों के परिजनों को पटनायक ने 25-25 लाख देने की घोषणा की

naveen

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि लद्दाख में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में राज्य के दो सैनिकों की शहादत के प्रति गहरा दुख व्यक्त करते हुए पटनायक ने मुख्यमंत्री राहत कोष से अनुदान देने की घोषणा की।

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लद्दाख में शहीद हुए प्रदेश के दो सैनिकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये अनुदान के रूप में देने की घोषणा बुधवार को की।

इसे भी पढ़ें: सैनिकों की शहादत पर पूर्व राष्ट्रपति बोले, देश की अंतरात्मा को चोट पहुंचाई गई

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि लद्दाख में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में राज्य के दो सैनिकों की शहादत के प्रति गहरा दुख व्यक्त करते हुए पटनायक ने मुख्यमंत्री राहत कोष से अनुदान देने की घोषणा की। लद्दाख में हुई झड़प में ओडिशा के कंधमाल जिले के बीआरपंजा गांव के निवासी चंद्रकांत प्रधान (28) और मयूरभंज जिले के रायरंगपुर क्षेत्र के नायब सूबेदार नंदूराम सोरेन (43) शहीद हो गए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़