पट्टिका विवाद: विश्व भारती के कुलपति का टीएमसी नेताओं पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप

Santiniketan
Creative Common

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शांतिनिकेतन स्थित विश्वविद्यालय को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल का दर्जा दिए जाने की स्मृति में विश्व भारती की उन अपमानजनक पट्टिकाओं को हटाने की सोमवार को मांग की जिन पर संस्थान के संस्थापक गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर का नाम नहीं है। विश्वभारती के कुलपति ने रविवार को कहा था कि यूनेस्को द्वारा शांतिनिकेतन को विश्व धरोहर स्थल घोषित करने के और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के दिशानिर्देशों के, अनुपालन में एक पट्टिका तैयार करने का काम चल रहा है।

विश्वभारती के कुलपति बिद्युत चक्रवर्ती ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने, शांतिनिकेतन में पट्टिका विवाद को लेकर केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे तृणमूल कांग्रेस के नेताओं पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। यह जानकारी मंगलवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि कुलपति ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के शांतिनिकेतन पुलिस थाने को अपनी शिकायत सोमवार को ईमेल की। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता शांतिनिकेतन को यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल का दर्जा देने संबंधी पट्टिकाओं को, उन पर विश्वभारती के संस्थापक रवींद्रनाथ टैगोर का नाम नहीं होने के कारण हटाने की मांग करते हुए विश्वविद्यालय परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘कुलपति ने हमें एक पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि उन्हें विश्वविद्यालय परिसर के बाहर धरना दे रहे कुछ लोगों से जान से मारने की धमकी मिली है। हम उनकी शिकायत पर गौर कर रहे हैं।’’ चक्रवर्ती ने अपनी शिकायत में टीएमसी नेताओं पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया और कहा है कि उन्हें अपनी जान को लेकर भय है। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘कुलपति ने हमसे सुरक्षा मुद्दे पर गौर करने का आग्रह किया है।’’ विरोध प्रदर्शन में शामिल टीएमसी के स्थानीय नेता जमशेद अली खान ने आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘धरना कार्यक्रम विश्वभारती के परिसर के बाहर चल रहा है। विरोध प्रदर्शन के दौरान, बाउल और रवीन्द्र संगीत गाया जा रहा है। कुलपति आंदोलन को लेकर चिंतित हैं।’’

स्थानीय विधायक एवं राज्य मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कुलपति ‘‘अपनी मूर्खताएं छिपाने के लिए कहानियां गढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।’’ उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हम मुख्यमंत्री के निर्देश पर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अब, कुलपति अपनी गलतियों को छिपाने के लिए बहुत कुछ करेंगे।’’ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शांतिनिकेतन स्थित विश्वविद्यालय को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल का दर्जा दिए जाने की स्मृति में विश्व भारती की उन अपमानजनक पट्टिकाओं को हटाने की सोमवार को मांग की जिन पर संस्थान के संस्थापक गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर का नाम नहीं है। विश्वभारती के कुलपति ने रविवार को कहा था कि यूनेस्को द्वारा शांतिनिकेतन को विश्व धरोहर स्थल घोषित करने के और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के दिशानिर्देशों के, अनुपालन में एक पट्टिका तैयार करने का काम चल रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़