मध्य प्रदेश में 9,000 रुपये की घूस लेते पटवारी गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के धार जिले में एक किसान से उसकी पैतृक कृषि भूमि के नामांतरण के बदले आज 9,000 रुपये की रिश्वत ले रहे एक पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने धर दबोचा।
इंदौर। मध्य प्रदेश के धार जिले में एक किसान से उसकी पैतृक कृषि भूमि के नामांतरण के बदले आज 9,000 रुपये की रिश्वत ले रहे एक पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने धर दबोचा। लोकायुक्त पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि धार जिले के काली बावड़ी गांव में पटवारी कैलाश सिंह चौहान को 9,000 रुपये की रिश्वत लेते उसके घर से रंगे हाथों पकड़ा गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि चौहान ने मुंडला गांव के किसान सोहन ओसारी से उसकी 36 बीघा पैतृक कृषि भूमि को राजस्व रिकॉर्ड में उनके और उनके भाइयों के नाम अंतरित करने के लिये 16,000 रुपये की रिश्वत की मांगी थी।
इस बारे में शिकायत मिलने पर लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाकर पटवारी को रंगे हाथों उस समय धर दबोचा जब वह रिश्वत की पहली किश्त के रूप में किसान से 9,000 रुपये ले रहा था। उन्होंने बताया कि पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अन्य न्यूज़