पवार का मराठी साहित्य को अगली पीढ़ी तक लेकर जाने का अनुरोध

Sharad Pawar

पवार ने यह भी कहा कि विज्ञान और वाणिज्य विषयों के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर स्तरों पर मराठी में शिक्षा देने के विचार पर भी गौर किया जाना चाहिए। पवार यहां कुसुमाग्रज नगरी में तीन दिवसीय 94वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

नासिक| राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता शरद पवार ने रविवार को लोगों से मराठी साहित्य को अगली पीढ़ी तक लेकर जाने के प्रयास करने का अनुरोध किया और कहा कि राज्य सरकार को मराठी के समग्र विकास के लिए एक कार्यक्रम चलाना चाहिए।

पवार ने यह भी कहा कि विज्ञान और वाणिज्य विषयों के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर स्तरों पर मराठी में शिक्षा देने के विचार पर भी गौर किया जाना चाहिए। पवार यहां कुसुमाग्रज नगरी में तीन दिवसीय 94वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें नयी पीढ़ी से अच्छे इंसान बनाने की जरूरत है न कि रोबोट। अत: मराठी लोगों की देखभाल करनी चाहिए और यह मातृ की मदद से ही किया जा सकता है।

इसके लिए मराठी भाषी लोगों को मराठी साहित्य को अगली पीढ़ी तक लेकर जाने के लिए प्रयास करने चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़