जम्मू कश्मीर में पीडीपी की साख खत्म हो चुकी है: भाजपा

pdp-in-not-in-jammu-kashmir-says-bjp
[email protected] । Sep 14 2018 5:51PM

भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई ने शुक्रवार को दावा किया कि पीडीपी राज्य में अपनी विश्वसनीयता गंवा चुकी है और दक्षिण कश्मीर का उसका गढ ढहता जा रहा है।

जम्मू। भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई ने शुक्रवार को दावा किया कि पीडीपी राज्य में अपनी विश्वसनीयता गंवा चुकी है और दक्षिण कश्मीर का उसका गढ ढहता जा रहा है। भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर अपने कार्यकाल में वंशवादी राजनीति को बढ़ावा देने के साथ ही पंचायत और स्थानीय निकाय चुनावों में देरी के लिए कोई ना कोई बहाना ढूंढते रहने का आरोप लगाया।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अनिल गुप्ता ने एक बयान में कहा कि एक समय मुफ्ती परिवार (मुफ्ती मोहम्मद सईद और उनकी पुत्री महबूबा) और पीडीपी का गढ़ समझा जाने वाला दक्षिण कश्मीर पार्टी के लिए परेशानी का सबब बन चुका है। उन्होंने कहा कि पीडीपी के नेताओं को अपने निर्वाचन क्षेत्र में भी जाने में मुश्किलें हो रही हैं। ।

गुप्ता ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में अपने कारनामों से पार्टी अपनी साख गंवा चुकी है। हकीकत यह है कि पार्टी अनुच्छेद 35 ए का इस्तेमाल कर कश्मीर के लोगों का भावनात्मक शोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि पीडीपी के राजनीतिक दामन पर ‘‘अनेक धब्बे हैं’’ जिसे लोग खासकर युवा भूल नहीं पा रहे। इस वजह से पार्टी घाटी में लोगों का समर्थन खो चुकी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़