पीडीपी राज्य में नयी चुनौतियों का सामना मिलकर करने के लिए तैयार: मीर

pdp-ready-to-face-new-challenges-in-state-mir

रफी अहमद मीर ने कहा कि बैठक में निर्णय किया गया कि राज्य को खंडों में बांटने और लोगों को अशक्त बनाने के नापाक इरादों को विफल करने के लिए व्यापक आम सहमति बनाए जाने की आवश्यकता है।

श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने मंगलवार को कहा कि वह राज्य में नयी चुनौतियों का सामना मिलकर करने के लिए तैयार रहेगी। पीडीपी की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक के बाद पीडीपी प्रवक्ता रफी अहमद मीर ने कहा कि पार्टी ने जम्मू कश्मीर में मौजूदा राजनीतिक स्थिति के बारे में व्यापक चर्चा की।

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में चार माह में शहीद हुए 61 जवान, 11 नागरिकों की भी मौत: RTI

इसमें पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने को लेकर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि बैठक में निर्णय किया गया कि राज्य को खंडों में बांटने और लोगों को अशक्त बनाने के नापाक इरादों को विफल करने के लिए व्यापक आम सहमति बनाए जाने की आवश्यकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़