घाटी में खराब हालात के लिए पीडीपी जिम्मेदार: उमर अब्दुल्ला
[email protected] । Jun 29 2018 8:10AM
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्य में हालात खराब होने और व्यापक स्तर पर निराशा एवं मायूसी के माहौल के लिए पीडीपी को जिम्मेदार ठहराया है।
श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्य में हालात खराब होने और व्यापक स्तर पर निराशा एवं मायूसी के माहौल के लिए पीडीपी को जिम्मेदार ठहराया है। अब्दुल्ला ने कहा कि पीडीपी और भाजपा ने गठबंधन कर जब सरकार बनाई तब से राज्य ने तबाही और अलगाव की भावना देखी।
बडगाम में चरा-ए- शरीफ विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रतिनिधियों के सम्मेलन में अब्दुल्ला ने कहा कि पीडीपी का बार - बार अपनी बात से पलटना , वायदों को तोड़ना और 2014 के जनादेश को धोखा देने से घाटी में बड़े पैमाने पर निराशा और मायूसी फैली जिससे हालात खराब हुए।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़