अरुणाचल की कमान संभालते हुए पेमा खांडू ने ली सीएम पद की शपथ

pema-khandu-takes-oath-as-cm-of-arunachal-pradesh
अभिनय आकाश । May 29 2019 2:16PM

अरुणाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल करते हुए प्रदेश की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में 41 सीटों पर जीत दर्ज की है। व

नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश में देशभर में हुए लोकसभा चुनाव के साथ ही चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में अरुणाचल प्रदेश में जीत का परचम लहराने वाली भाजपा के नेता पेमा खांडू ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। अरुणाचल में भाजपा की शानदार जीत के सूत्रधार बने पेमा खांडू को प्रदेश के राज्यपाल बीडी मिश्रा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। पेमा खांडू के अलावा चोवना मेन समेत मंत्रिमंडल के 11 मंत्रियों को भी राजभवन में शपथ दिलाई।

इसे भी पढ़ें: अरुणाचल में उग्रवादियों के खिलाफ विशाल सैन्य अभियान: रिजीजू

गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल करते हुए प्रदेश की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में 41 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस महज चार और एनपीपी महज पांच सीटें जीत सकी। अरुणाचल में बीजेपी को 50.94 फीसदी वोट मिले जबकि कांग्रेस को 17.14 फीसदी वोट मिला। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़