हिमाचल प्रदेश में एक गांव के लोगों ने चुनाव का किया बहिष्कार

people-from-a-village-in-himachal-pradesh-boycotted-the-election
[email protected] । May 19 2019 5:53PM

एक ग्रामीण ने कहा, ‘‘हमें यह फैसला लेना पड़ा क्योंकि निकट के एक जलाशय की वजह से लगातार यहां बाढ़ आती है जिसका समाधान कोई भी सरकार नहीं कर पाई।’’ जिला चुनाव कार्यालय के मुताबिक इस गांव में 167 पंजीकृत मतदाता है और अब तक किसी ने भी मतदान नहीं किया।

लाहौल-स्पीति। हिमाचल प्रदेश में चीन-भारत सीमा पर स्थित एक गांव के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया क्योंकि उनका कहना है कि वह लगातार बाढ़ का सामना करते रहे हैं और सरकार उनकी समस्या का स्थायी समाधान करने में विफल रही है।

इसे भी पढ़ें: मान्यताओं और परम्पराओं में लिपटी है हिमाचल प्रदेश की राजनीति

लाहौल-स्पीति जिले के गेयु गांव के मतदाताओं ने अपने पुनर्वास की मांग की थी लेकिन उनकी यह मांग पूरी नहीं हुई। एक ग्रामीण ने कहा, ‘‘हमें यह फैसला लेना पड़ा क्योंकि निकट के एक जलाशय की वजह से लगातार यहां बाढ़ आती है जिसका समाधान कोई भी सरकार नहीं कर पाई।’’ जिला चुनाव कार्यालय के मुताबिक इस गांव में 167 पंजीकृत मतदाता है और अब तक किसी ने भी मतदान नहीं किया।

इसे भी पढ़ें: पूर्व आर्मी अधिकारी का दावा, करगिल युद्ध के दौरान टाइगर हिल के दौरे पर आए थे नरेंद्र मोदी

जिला अधिकारी और चुनाव आयोजित कराने वाले कर्मी ग्रामीणों को बहिष्कार खत्म करने और मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील कर रहे हैं। एक जिला प्रवक्ता ने बताया कि सिर्फ पांच ही वोट गेऊ पोलिंग बूथ पर पड़े हैं और यह वोट भी चुनाव कर्मियों द्वारा डाले गए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़