पूरी दुनिया से लोग कुंभ मेले की भव्यता देखने आएंगे: जनरल वीके सिंह

people-from-all-over-the-world-will-come-to-see-kumbh-mela-says-general-vk-singh
[email protected] । Dec 15 2018 5:14PM

संगम तट स्थित वीआईपी घाट पर बने पंडाल में विभिन्न देशों के हेड ऑफ मिशंस के समक्ष दी गई प्रस्तुति के बाद विदेश राज्यमंत्री जनरल वी के सिंह ने बताया कि इन प्रस्तुतियों में वह सबकुछ बताया गया जो कुंभ की तैयारियों में होता है।

प्रयागराज। विदेश राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह ने शनिवार को यहां कहा कि करीब 70 मिशनो के प्रमुख के समक्ष कुंभ मेले में सुरक्षा और सुविधाओं की दृष्टि से आज जो प्रस्तुति दी गई उससे सभी संतुष्ट होकर जाएंगे और संयुक्त राष्ट्र के 192 देशों में से प्रत्येक देश से कम से कम एक नागरिक कुंभ मेले में जरूर आएगा। संगम तट स्थित वीआईपी घाट पर बने पंडाल में विभिन्न देशों के हेड ऑफ मिशंस के समक्ष दी गई प्रस्तुति के बाद विदेश राज्यमंत्री ने बताया कि इन प्रस्तुतियों में वह सबकुछ बताया गया जो कुंभ की तैयारियों में होता है। इनमें सुरक्षा, साफ सफाई, रहने का इंतजाम, आवागमन के साधन शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी प्रयागराज में करेंगे 3500 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण

सिंह के नेतृत्व में हेड ऑफ मिशंस का दल आज सुबह प्रयागराज आया। विदेश राज्यमंत्री ने कहा कि हेड ऑफ मिशंस के मन में सुरक्षा, स्वच्छता आदि के बारे में जो भी शंका रही होगी, आज वह दूर हो गई होगी। प्रस्तुति में अपर पुलिस महानिदेशक एस. एन. साबत ने मेले में आने वाले लोगों के लिए सुरक्षा की तैयारियों की जानकारी दी, जबकि मंडलायुक्त आशीष गोयल ने सुविधाओं आदि के बारे में जानकारी दी। पूरे नगर में पेंट माई सिटी के तहत 20 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में कुंभ से जुड़ी पेंटिंग बनाई गई है। वहीं पूरे मेला क्षेत्र में 1.22 लाख शौचालय स्थापित किए गए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हेड ऑफ मिशंस की मेजबानी के लिए नामित स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि हम प्रधानमंत्री के आभारी हैं कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र से कुंभ मेले को अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की मान्यता दिलाई। उन्होंने हेड ऑफ मिशंस को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि 15 जनवरी से चार मार्च तक चलने वाले इस मेले में 15 करोड़ लोग आएंगे। यहां 4,000 लग्जरी कॉटेज बनाए जा रहे हैं जो जहां पांच सितारा से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। आप किसी अंतरराष्ट्रीय वेबसाइट पर इसकी बुकिंग करा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: कुंभ के दौरान अब यमुना तीरे लीजिए नौकायन का मजा

पंडाल में प्रस्तुति के बाद प्रतिनिधिमंडल को कस्तूरबा नाम के क्रूज से अरैल घाट ले जाया गया जहां हेड ऑफ मिशंस ने अपने अपने देश का झंडा फहराया। इन देशों में अमेरिका, आस्ट्रिया, कनाडा, बुरुंडी, मोरक्को, मेक्सिको, मारीशस आदि देशों के झंडे फहराए गए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़