जनता ने मायावती को किसी सदन के लायक नहीं छोड़ा: मौर्य

[email protected] । Apr 19 2017 4:29PM

अपनी पूर्व पार्टी बहुजन समाज पार्टी पर निशाना साधते हुये उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज कहा कि बसपा सुप्रीमो को प्रदेश की जनता ने सही जगह पर पहुंचा दिया है।

कानपुर। अपनी पूर्व पार्टी बहुजन समाज पार्टी पर निशाना साधते हुये उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज कहा कि बसपा सुप्रीमो को प्रदेश की जनता ने सही जगह पर पहुंचा दिया है और अब वह किसी भी सदन (राज्यसभा या विधान परिषद) में बैठने लायक नहीं बची हैं। बसपा सुप्रीमो अपनी पार्टी की हार का ठीकरा कही भी फोड़ लें लेकिन अब कोई फायदा नहीं है, ‘अब पछताय होत क्या जब चिड़िया चुग गयी खेत।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि मायावती ने बाबा साहब अंबेडकर को नीलाम करते हुये कांशीराम के विचारों की हत्या की है। उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में कम समय में जनहित को ध्यान में रखते हुये पार्टी ने अपने घोषणा पत्र के वायदों को पूरा करने का सफल प्रयास किया है। प्रदेश के श्रम मंत्री मौर्य आज कानपुर के सर्किट हाउस में श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि चौबीस घंटे नोट गिनने वाली बसपा सुप्रीमो अब हार की समीक्षा बैठकें कर रही हैं जिसका कोई भी फायदा नहीं है। उन्हें जनता ने सही जगह पर पहुंचा दिया कि वह किसी भी सदन में जाने लायक नहीं बची हैं। पूर्व की समाजवादी पार्टी की सरकार पर हमला बोलते हुये उन्होंने कहा कि समाजवादी नाम की सस्ती लोकप्रियता पाने के लिये पूर्व की सरकार ने जो भी योजनायें शुरू की थीं उन्हें बंद किया जाएगा और उनके स्थान पर जनता से जुड़ी कल्याणकारी योजनायें शुरू की जायेंगी। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग द्वारा पूर्व की सरकार में जो साइकिलें बंटवाई गयी थीं उनकी भी जांच की जाएगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री आजम खान की रामपुर यूनिवर्सिटी की भी शिकायतें मिली हैं उनकी भी जांच करवाई जायेंगी। मौर्य ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में स्कूली छात्राओं से लेकर घरेलू महिलायें तक अपने को सुरक्षित महसूस कर रही है। समाजवादी सरकार के गुंडा राज में महिलायें मनचलों का शिकार हो जाया करती थी लेकिन अब वह आजादी के साथ कहीं भी बेखौफ जा सकती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़