लोगों को पूछने का हक है कि बालाघाट एयर स्ट्राइक से क्या मिला: अंसारी

people-have-the-right-to-ask-whether-balaghat-gets-air-strikes-ansari
[email protected] । Apr 24 2019 11:42AM

उनका साक्षात्कार ले रहे वरिष्ठ पत्रकार करण थापर ने अंसारी से बालाकोट एयरस्ट्राइक और एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराने की पृष्ठभूमि में पूछा कि क्या भारतीयों को सेना और सरकार से सवाल पूछने का हक है, या क्या ऐसा करना देशभक्ति नहीं है।

नयी दिल्ली। पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने मंगलवार को कहा कि लोगों को यह जानने का हक है कि बालाकोट में एयरस्ट्राइक में क्या हुआ और इससे हमें क्या मिला। सरकार को इन सवालों का जवाब देना चाहिए। अंसारी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार का मिला-जुला रिकॉर्ड रहा है, हालांकि इसकी शुरुआत बड़ी जोर-शोर से की गयी थी लेकिन जो वादे इसने (मोदी सरकार ने) किये उन्हें पूरा करने से वह कुछ कदम दूर ही रही।

इसे भी पढ़ें: गुजरात में दो गांवों ने लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार किया

उपराष्ट्रपति ने ये बातें एक न्यूज चैनल को दिये साक्षात्कार में कही। उनका साक्षात्कार ले रहे वरिष्ठ पत्रकार करण थापर ने अंसारी से बालाकोट एयरस्ट्राइक और एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराने की पृष्ठभूमि में पूछा कि क्या भारतीयों को सेना और सरकार से सवाल पूछने का हक है, या क्या ऐसा करना देशभक्ति नहीं है।

इसे भी पढ़ें: बेगूसराय में कन्हैया कुमार के लिए जावेद अख्तर ने चुनाव प्रचार किया

इस पर अंसारी ने कहा, ‘‘जाहिर तौर पर किसी भी नागरिक संस्था को ऐसे मामलों ... खासकर विदेश नीति और रक्षा से संबंधित मामलों में सवाल पूछने का हक है।’’ उन्होंने कहा कि लोगों को यह पूछने का हक है कि ‘‘बालाकोट में क्या हुआ, बालाकोट से हमें क्या मिला और अंतत: इसे कैसे अंजाम दिया गया।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़