दिल्ली-NCR के लोगों को मिला दूसरा एयरपोर्ट, कल से शुरू होगी उड़ान

people-of-delhi-ncr-got-second-airport-flight-will-start-from-tomorrow
अभिनय आकाश । Oct 10 2019 11:46AM

आठ मार्च को पीएम मोदी ने इस एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था तबसे इस एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होने की कई तारीखें दी गई, लेकिन विमान सेवा शुरू नहीं हो पाई।

दिल्ली-एनसीआर और उसके आस पास रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब दिल्ली-एनसीआर में एक नहीं बल्कि दो एयरपोर्ट होंगे। आखिरकार सात महीने के इंतजार के बाद गाजियाबाद का हिंडन एयरपोर्ट उड़ान भरने को तैयार है। हिंडन एयरपोर्ट से पहली विमान सेवा 11 अक्टूबर यानि कल से शुरू होने जा रही है। पहला विमान उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरने वाला है। ये 9 सीटों वाला विमान होगा। हिंडन से पिथौरागढ़ की उड़ान का समय दोपहर एक बजे है। जबकि पिथौरागढ़ से विमान सुबह साढ़े ग्यारह बजे उड़ेगा। गुरुवार को छोड़कर हर दिन ये विमान सेवा मिलेगी।  हुबली के लिए उड़ान 6 नवंबर को शुरू होने वाली है।

बता दें कि आठ मार्च को पीएम मोदी ने इस एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था तबसे इस एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होने की कई तारीखें दी गई, लेकिन विमान सेवा शुरू नहीं हो पाई। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस से जिन चार शहरों के लिए उड़ानों को हरी झंडी मिली है, उसमें उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और प्रयागराज, राजस्थान का जैसलमेर और केरल का कन्नूर शामिल है। अभी तक दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोग अभी तक सिर्फ इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट से ही उड़ान भर सकते थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़