मोलभाव करने वालों को जनता खारिज करती हैः बादल
शिरोमणि अकाली दल ने आज नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अवसरवादिता की राजनीति और बेहतर सौदे के लिए मोलभाव करते हैं।
चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल ने आज नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अवसरवादिता की राजनीति और बेहतर सौदे के लिए मोलभाव करते हैं। अकाली दल ने कहा कि लोग अपने सिद्धांतों को छोड़ने वालों को खारिज करते हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आलोचना करते हुए कहा कि सिद्धू ने उस पार्टी को ही ‘‘धोखा’’ दिया जिसने उसे सम्मान दिया। उन्होंने अपनी गृह सीट लांबी में संवाददाताओं से कहा, ‘‘व्यक्ति जिसने अपनी मूल पार्टी (भाजपा) को छोड़ दिया, जिसने उन्हें सम्मान दिया, उन्हें थामा.. इसके लिए इससे ज्यादा खराब और क्या हो सकता है, उन्होंने इसी पार्टी को धोखा दिया।’’
बादल ने कहा, ‘‘अंत तक, वह मोलभाव करते रहे.. मैं ऐसे व्यक्तियों के बारे में क्या कह सकता हूं। लोग ऐसे व्यक्तियों का सम्मान नहीं करते। वह केवल उनका सम्मान करते हैं जो सिद्धांतों के साथ खड़े होते हैं और ऐसे लोगों को खारिज करते हैं जो मोलभाव करते हैं और अपने सिद्धांतों को छोड़ देते हैं।’’
पंजाब के कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने सिद्धू पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘वह टीवी शो लाफ्टर चैलेंज के अपने क्रियाकलापों को असल जिंदगी में भी उतारते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सिद्धू उन शब्दों को भूल गये जो उन्होंने कभी सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बारे में बोले थे। इसका मतलब आप केवल अवसरवादिता की राजनीति कर रहे हैं, और कुछ नहीं।’’ केन्द्रीय मंत्री एवं अकाली दल की बठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि सिद्धू ने ‘‘बेहतर सौदे’’ के लिए भाजपा, आप और कांग्रेस से मोलभाव किया।
अन्य न्यूज़