हिंदू देवी, देवताओं के चित्र वाले उत्पादों को लेकर अमेजन के खिलाफ लोगों की नाराजगी

people-s-anger-against-amazon-about-hindu-goddess
[email protected] । May 17 2019 6:11PM

इनमें ‘‘बायकॉट अमेजन’’ ट्विटर पर सबसे अधिक ट्रेंड कर रहा था। संपर्क करने पर अमेजन के प्रवक्ता ने कहा कि अमेजन के सभी विक्रेताओं को कंपनी के दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिये। जो ऐसा नहीं करते हैं उन्हें कारवाई का सामना करना पड़ सकता है।

नयी दिल्ली। अमेजन कंपनी को उस समय हजारों लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा जब उसके आनलाइन खुदरा बिक्री मंच पर हिन्दू देवी देवताओं की तस्वीरों वाले गलीचे और टायलेट सीट कवर दिखाई दिये। देखते ही देखते 24,000 से अधिक ट्वीट उसके खिलाफ आ गये। कुछ ट्वीट में तो विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी टैग किया गया।

इनमें ‘‘बायकॉट अमेजन’’ ट्विटर पर सबसे अधिक ट्रेंड कर रहा था। संपर्क करने पर अमेजन के प्रवक्ता ने कहा कि अमेजन के सभी विक्रेताओं को कंपनी के दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिये। जो ऐसा नहीं करते हैं उन्हें कारवाई का सामना करना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें: अगस्ता वेस्टलैंड: सुशील गुप्ता की जमानत को कोर्ट ने खारिज कर दिया

उन विक्रेताओं को अमेजन के प्लेटफार्म से हटाया भी जा सकता है। प्रवक्ता ने बताया कि जिन उत्पादों को लेकर सवाल उठाया जा रहा है उन्हें हमारे स्टोर से हटाया जा रहा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़