राहुल कर रहे ध्रुवीकरण, संघ-भाजपा को कड़ी टक्कर मिलेगीः एंटनी

People''s ''polarisation'' under Rahul Gandhi''s leadership taking place: AK Antony
[email protected] । Feb 12 2018 12:19PM

वरिष्ठ कांग्रेस नेता एके एंटनी ने दावा किया है कि भारत को एक धर्म पर आधारित देश में बदलने में लगे संघ परिवार को हराने के लिए उनके पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘‘लोगों का ध्रुवीकरण’’ हो रहा है।

कोच्चि। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एके एंटनी ने दावा किया है कि भारत को एक धर्म पर आधारित देश में बदलने में लगे संघ परिवार को हराने के लिए उनके पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘‘लोगों का ध्रुवीकरण’’ हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगला आम चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले ‘‘आरएसएस, भाजपा एवं दूसरे संघ परिवार संगठनों और राहुल के नेतृत्व वाले धर्मनिरपेक्ष गठबंधन के बीच’’ सीधा-सीधा मुकाबला होगा।

पूर्व रक्षा मंत्री ने रविवार को कहा, ‘‘राहुल गांधी उस पक्ष नेता हैं जो मोदी के नेतृत्व वाले गठबंधन को हराना चाहता है। गांधी के नेतृत्व में देश में बहुत तेजी से लोगों का ध्रुवीकरण हो रहा है।’’ उन्होंने केरल कांग्रेस के मुखपत्र ‘वीक्षनम’ द्वारा आयोजित एक समारोह में कहा, ‘‘आमतौर पर (आम) चुनाव मई महीने में होता है। लेकिन इतना इंतजार करने की जरूरत नहीं है। ऐसा लगता है कि इस साल नवंबर के बाद किसी भी समय चुनाव हो सकते हैं।’’ 

बाद में एंटनी ने समारोह से इतर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान केंद्र सरकार से राफेल लड़ाकू विमानों की कीमत से जुड़़ी शर्त एवं नियमें सार्वजनिक करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती संप्रग सरकार द्वारा की गयी रक्षा खरीदों की गहन संसदीय जांच की गयी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़