देश को फासीवादी ताकतों से बचाने के लिए लोगों को संगठित होना चाहिए: गहलोत

people-should-unite-to-save-country-from-fascist-forces-says-ashok-gehlot
[email protected] । Sep 17 2018 8:52AM

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि देश को फासीवादी ताकतों से बचाने के लिये लोगों को संगठित होना चाहिए और आने वाले विधानसभा चुनावों में उन्हें सबक सिखाना चाहिए।

जयपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि देश को फासीवादी ताकतों से बचाने के लिये लोगों को संगठित होना चाहिए और आने वाले विधानसभा चुनावों में उन्हें सबक सिखाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अनजाने में भगवा पार्टी और उसकी विचारधारा की संरक्षक आरएसएस की सोच को बता दिया कि अगर भगवा पार्टी एक बार और चुनाव जीती तो देश में 50 साल तक राज करेगी।

जयपुर के बिडला सभागार में पीस मिशन सोसायटी द्वारा आयोजित 'कौमी एकता सम्मेलन' को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा कि एक पार्टी अध्यक्ष का इस तरह का बयान उनकी फासीवादी सोच को दर्शाता है। ये लोग लोगों के वोट के अधिकार को खत्म करने की साजिश कर रहे है। लोगों को आगामी चुनावों को गंभीरता से लेते हुए संगठित होकर फासीवादी ताकतों से देश को बचाने के लिये प्रयास करने चाहिए। 

गहलोत ने कहा कि लोगों को अपने वोट की कीमत समझकर आगामी चुनाव में भारी मतदान कर फासीवादी ताकतों को सबक सिखाना चाहिए। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां तक की भाजपा और आरएसएस की विचारधारा वाले नेता घनश्याम तिवाडी भी यह कह चुके है कि देश के हालात आपातकाल से भी बदतर है। इन लोगों ने दबाव बनाने के लिये और चुनावों के दौरान सीबीआई, आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय जैसी संस्थाओं को कमजोर कर उनका दुरूपयोग करने का काम किया है।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि देश में सौहार्द और शांति होगी तब ही चुनाव जीतना फायदेमंद होगा। उन्होंने कहा कि देश का भविष्य तब ही उज्ज्वल हो सकता है जब सभी धर्म और समाज के लोग एक साथ मिलकर साथ चले। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर हमला करते हुए पायलट ने कहा कि वह अपना भाषण बस की छत पर दे रही है लेकिन लोगों की सुध नहीं ले रही है। अपनी जनसभाओं में भाजपा ने काले वस्त्र पहने लोगों पर रोक लगा रखी है।

हिंदू संत लक्ष्मी शंकराचार्य ने कहा कि राजनीति में लोग धर्मो को बांटने का काम कर रहे है, लेकिन वे इसमें कामयाब नहीं होंगे। मुस्लिम धर्मगुरू मोहम्मद कासिम अशरफ ने कहा कि हिन्दू और मुस्लिम के बीच कभी भी घृणा नहीं रही। दोनों धर्मों के लोगों ने आजादी की लड़ाई साथ लड़ी है। यह आश्चर्य की बात है कि आज देश में हिन्दू मुस्लिम एक मोहल्ले में एक साथ रहना पसंद नहीं करते जबकि अन्य देशों में यही लोग एक कमरे में साथ रहते है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग समाज को बांटने का प्रयास कर रहे है।

लोकतांत्रिक जनता पार्टी के नेता शरद यादव ने कहा कि देश में समाज के सभी लोग परेशान है। पिछले आम चुनाव में भाजपा को 31 फीसदी वोट मिले थे जबकि 69 फीसदी लोगों ने भाजपा के खिलाफ मतदान किया था। भाजपा ने आज सत्ता में आने के लिये जो रास्ता चुना है उसे लोग उखाड़कर फेंक देंगे और सत्ता में उसे फिर से वापस नहीं आने देंगे। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने कहा कि ‘लिचिंग’ शब्द देश में पहले कभी नहीं सुना गया था। पिछले चार सालों में यह शब्द गढ़ा गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़