अवसरवादी नेताओं को जनता माफ नहीं करेगी: बादल
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि इस राज्य की जनता उन ‘अवसरवादी’ और विश्वासघाती नेताओं को कभी माफ नहीं करेगी जो अल्पकालीन लाभ के लिए अपनी मूल पार्टी छोड़ देते हैं।
बरनाला। राज्यसभा सांसद का पद छोड़ने वाले नवजोत सिंह सिद्धु पर एक अप्रत्यक्ष हमले में पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा है कि इस राज्य की जनता उन ‘अवसरवादी’ और विश्वासघाती नेताओं को कभी माफ नहीं करेगी जो अल्पकालीन लाभ के लिए अपनी मूल पार्टी छोड़ देते हैं। उन्होंने दावा किया कि बिना सिद्धांत वाले नेता राजनीति में कभी सफल नहीं हो सकते क्योंकि पंजाबी उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं करते।
बादल ने कहा, ''व्यक्ति को अपनी पार्टी और उसकी नीतियों के प्रति वफादार होना चाहिए और जो व्यक्ति अपनी पार्टी के साथ खड़ा नहीं होता उसे भुला दिया जाता है। उन्होंने कहा कि सिद्धु के भाजपा छोड़ने को कोई खास असर नहीं होगा। उन्होंने कहा कि उन्हें मुख्य संसदीय सचिव नवजोत कौर सिद्धु का त्यागपत्र अभी तक नहीं मिला है।
एक अन्य सवाल के जवाब में बादल ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ अकाली-भाजपा गठबंधन के लिए ‘कोई प्रतिद्वंद्वी’ नहीं होगा। बादल ने भरोसा जताया कि उनकी लोगों के अनुरूप एवं विकासोन्मुखी नीतियों के चलते यह गठबंधन आगामी विधानसभा चुनावों में शानदार जीत हासिल करेगा।
अन्य न्यूज़